चुरूताजा खबर

170 दिव्यांगों का हुआ रजिस्ट्रेशन, 20 को मिले पास

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विशेष योग्यजन निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को पंचायत समिति सभागार में दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी सेवाएं दी गई। एसडीएम अनिलकुमार वर्मा ने भी शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता करने की कौशिश कर रही है। शिविर में 170 दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन होने के साथ-साथ 104 लोगों का मेडिकल सर्टिफिकेट व 20 रोडवेज पास भी बनाए गए। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि दिव्यांग लोगों के लिए संचालित अधिकांश योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाईन माध्यम से होता है, इसलिए योजनाओं के लिए लाभ प्राप्त करने हेतु यूडीआईडी कार्ड बनवाया जाना जरूरी है। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तहसील प्रभारी राजीव मंगलहारा ने बताया कि पंजीकरण बढ़ाने व दिव्यांगों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड जारी कर पात्रतानुरूप विभाग द्वारा दिव्यांगों को संचालित योजनाओं से जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई योजनाओं की जानकारी देने सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान डॉ नेहा चौधरी, डॉ पंकज शर्मा, डॉ राकेश चाहर व डॉ राजेंद्रप्रसाद ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रवादी मंच के संयोजक अरविंद इंदौरिया, ट्रस्ट के रामगढ़ प्रभारी प्रशांत जोशी, नरेंद्रसिंह राठौड़, परमेश्वरलाल, सुरेंद्रकुमार सिहाग, नरेंद्र सैनी, नरेगश डंढ, विशाल पंडित, पवन सोलंकी, पार्षद रामकिशन माटोलिया, नारायण दायमा, अनुप पीपलवा, लीलाधर प्रजापत सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button