झुंझुनूताजा खबरराजनीति

गोठड़ा में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

नवलगढ, गोठड़ा में निर्माणाधीन श्री सीमेंट कंपनी के मुख्य गेट के पास में श्री सीमेंट संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 93 दिनों से धरना जारी रहा।धरना 24 घंटे रहता है।यहां के किसान धरने पर बैठे रहते हैं। किसान अपनी मांग को लेकर धरना दे रखा है। लेकिन श्री सीमेंट कंपनी प्रशासन और जिला प्रशासन अभी तक कोई सुध नहीं ली है। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहा कि किसानों के साथ हो रहा अन्याय बर्दाश्त से बाहर हैं । कटेवा ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र का किसान,व्यापारी,आम आदमी पिछले 15 वर्षों से बहुत दुखी है। नवलगढ़ के किसानों का शोषण विधायक के द्वारा किया जा रहा है। कटेवा ने कहा कि पिछले दिनों में भाजपा की जन आक्रोश महारैली की विशाल सभा में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी नवलगढ़ के बदराणा जोहड़ व श्री सीमेंट कंपनी में किसानों के साथ में हो रही दुर्दशा का बखान किया था। इस मौके पर विजेंद्र सुंडा, महेश कालीरावणा, विकास कालीरावणा, राजाराम खटकड़, शीशराम चबरवाल, कुंभाराम यादव, चिमनाराम ओला, दलीप झाझडिया, करणी राम खेदड़, राजकुमार खेरवा, सुरेश कालीरावणा, जगदीश खटकड़, सहीराम राड़, राहुल भाखर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button