Breaking Liveचुरूझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – नेतागिरी का पावर : चूरू में धमकी लिख ले तुझे बाड़मेर नहीं भेजा तो वही झुंझुनू में फौजी को धमकाया

चूरू से भाजपा विधायक हरलाल सहारण वही झुंझुनू में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का वीडियो सामने आया

चूरू/झुंझुनू, कल संपन्न हुए लोक सभा चुनाव के मतदान के दिन दो भाजपा नेताओ के वीडियो सामने आये है जिसमे एक पुलिस के जवान को बाड़मेर भेजने की धमकी दे रहे है वही दूसरे सेना के जवान को धमकाते हुए नजर आ रहे है। चूरू विधायक हरलाल सहारण का लोहिया कॉलेज के बूथ का वीडियो आया सामने आया है। जिसमे बूथ पर विधायक हरलाल सहारण कर्मचारी को ट्रांसफर करने की धमकी देते हुए नजर आ रहे है। इसमें वे कर्मचारी को बोलते हुए दिख रहे है कि घमंड है के, लिख ले आज तू, तन बाड़मेर नहीं भेज्यो तो। वही दूसरा वीडियो झुंझुनू लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का है जिसमे वे ड्यूटी पर लगे सेना के जवान को धमकाते हुए दिखाई दे रहे है। ग्राम पंचायत टोड़ी के बूथ संख्या 89 पर भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का यह वीडियो बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी चौधरी के साथ दोपहर करीब 2:00 बजे बूथ संख्या 89 पर कुछ लोग बूथ के अंदर जाने लगे तो सुरक्षा कर्मी ने उनसे आईडी प्रूफ मांगा था। सुरक्षा कर्मी के आईडी प्रूफ मांगने पर प्रत्याशी चौधरी ने सुरक्षा कर्मी को धमकी लगाते हुए कहा तुम्हें आईडी प्रूफ मांगने या देखने का कोई अधिकार नहीं है। इस पर वहां मौजूद कुछ ग्रामीण सुरक्षा कर्मी के फेवर में आ गए और बाहर नारेबाजी करने लगे। साथ ही लोग बोलते दिखाई दे रहे है कि बाहर निकालो इसको देश के सिपाही को दबा नहीं सकते यह देश का सिपाही है यह इसकी ड्यूटी है। देखते ही देखते काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी और ग्रामीण एकत्रित होने लगे। लोगो ने बताया कि माहौल को भांपते हुए भाजपा प्रत्याशी चौधरी वहां से अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गए। घटना के बाद से यह दोनों वीडियो लोगो द्वारा तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल किये जा रहे है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button