चुरूताजा खबर

उद्यम समागम का शुभारंभ कल

जिला कलक्टर संदेश नायक के मुख्य आतिथ्य में

चूरू, केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की सहायता से जिले में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, केन्द्र एवं राज्य की औद्योगिक विकास योजनाओं की जानकारी उद्यमियों को उपलब्ध कराने तथा स्थानीय स्तर पर उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित करने के 2 से 3 मार्च तक उद्यम समागम का आयोजन किया जाएगा। उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि समागम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हाॅल में किया जाएगा। समागम में जिले भर से उद्यमी भाग लेंगे तथा विभिन्न विभागों, संस्थानों की ओर से स्टाॅल लगाई जाएंगी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उद्यमियों एवं नया उद्यम स्थापित करने के इच्छुक लोगों को सरकारी योजनाओं, सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। समागम का शुभारंभ कल सवेरे 11 बजे जिला कलक्टर संदेश नायक के मुख्य आतिथ्य में होगा। एसीईओ डाॅ नरेन्द्र चौधरी, एसईएमई के डिप्टी डायरेक्टर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को उद्यम समागम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं तथा उद्यमियों, नव उद्यमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में समागम में पहुंचने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button