ताजा खबरसीकर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत महिला शक्ति सप्ताह का आगाज

सप्ताह के तहत एक से 8 मार्च तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान शिवसिंहपुरा में एक मार्च से 8 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला शक्ति सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार से हो रहा है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के तहत हर दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं एवं बच्चियों के लिए आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं को समाज में समान अवसर प्राप्त हो जिससे वे समाज में अपने भविष्य का निर्माण कर सके। उन्होंने बताया कि जिले में नवाचार के तहत महिलाओं को आत्म सुरक्षा , आत्म सम्मान, स्वावलम्बन प्रदान करने के लिए तथा राज्य सरकार द्वारा उनके हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए सक्षम अभियान चलाया जा रहा हैं जिसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं, महिलाओं के प्रति व्याप्त सामाजिक कुरूतियों को दूर करना तथा महिलाओं को उनके अधिकार, सुरक्षा कानूनों की जानकारी देना है।उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को पुरूषों के बराबर हक मिले क्योंकि नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष चैन सिंह आर्य के सहयोग से संस्थान की छात्राओं के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आरसीएचओं डॉ. निर्मल सिंह द्वारा चिकित्सकों की टीम गठित की गई है जो छात्राओं की ब्लड ग्रुप, शुगर जांच करने के साथ ही 15 से 18 वर्ष की आयु की कोई भी बच्चियां वैक्सीनेशन से वंचित रह गई है तो उनका वैक्सीनेशनभी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस उम्र की बालिकाओं में एनिमिया की कमी पाई जाती है। शिक्षण संस्थान की छात्राओं में यदि कोई श्वास की समस्या पाई जाती है तो उसका संस्थान के सहयोग से समन्वय करते हुए विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जब तक सीकर की अधिक से अधिक बच्चियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा से संबंधित अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा देवें तब तक ऎसे अभियान लगातार संचालित किये जायेंगे।

जिला स्तर पर होगा कार्यक्रमों का आयोजन

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 मार्च को चुप्पी तोड़ों कार्यक्रम प्रातः 11 बजे श्री कल्याण राजकीय सी.सै.स्कूल सीकर, 3 मार्च को दोपहर 2.30 बजे आई.एम शक्ति कॉनर, राजकीय राधाकृष्ण मारू स्कूल, 4 मार्च को जज्बा आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर राउमावि समर्थपुरा सीकर, 5 मार्च को सशक्त महिला नशा मुक्त समाज, 6 को महिला सशक्तिकरण के लिए मैराथन, साईकिल दौड़ कलेक्ट्रेट से बजरंग काट तक, 7 मार्च को बानी बिटिया तथा 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शक्ति महोत्सव व सखी-समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष चैन सिंह आर्य , सचिव प्रोफेसर हेमाराम गोदारा, प्रोफेसर जवाहर सिंह, कोषाध्यक्ष हरफूल सिंह खीचड़, उपाध्यक्ष झाबरमल, सहसचिव रामकुमार सिंह, प्राचार्या हर्षिता, पीआरओ पूरण मल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, आरसीएचओ डॉ. निर्मल सिंह, डीपीएम अरबन प्रदीप चाहर, महिला अधिकारिता विभाग सहायक लेखाधिकारी हमीद अली, राजेन्द्र सिंह सहित शिक्षण संस्थान की बालिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डाईट सरोज लोयल ने किया।

Related Articles

Back to top button