ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में पांच नए कोरोना पॉजीटिव

एक महिला की हुई मौत

सीकर, जिले में आज मंगलवार को पांच नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सीकर शहर में 75 वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला डायबिटीज और फेफडों के संक्रमण रोग से ग्रस्ति थी। फतेहपुर क्षेत्र में चार व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है जो दूसरे राज्यों से आए थे। जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर 477 हो गई है। इनमें से 390 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। वहीं 81 उपचाराधीन हैं। वहीं 387 व्यक्ति माइग्रेट हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की टेवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 38 के मोहल्ला कुरैशियान की 75 वर्षीय महिला डायबिटीज व फेफडों के संक्रमण रोग से पीडित थी। तबीयत खराब होने पर परिजन सोमवार को उसे प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गए। वहां से उसको श्री कल्याण अस्पताल भेज दिया गया। श्री कल्याण अस्पताल से उसे कोविड की जांच के लिए सांवली भेजा गया। वहां पर जांच के लिए महिला का सैम्पल लिया गया और स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गई। महिला के सैम्पल की रिपोर्ट आज मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव आने पर चिकित्सा विभाग ने उसके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर सैम्पल लिए है। सीकर जिले में यह छटवीं मृत्यु है। इधर, फतेहपुर क्षेत्र के दिसनाउ गांव में गुहावटी से आए चार जने कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें 43 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय युवक और एक 19 वर्षीय युवती कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। इनको सांवली के श्री कल्याण अस्पताल में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी ने बताया कि आज मंगलवार को डेडिकेटेड कोविड सेंटर से सात जनों को डिस्चार्ज किया गया हैं। इनके दो सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब ये लोग कोरोना मुक्त हो चुके है। वहीं जयपुर स्थित आरयूएचएस से पांच व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button