झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ एवं चिड़ावा में चल रहे सीवरेज, पानी, बिजली लाईन की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलक्टर ने सीवरेज, जलदाय, बिजली संबंधित अधिकारी को आपसी सामंजस्य से कार्य को पूर्ण करने के दिए निर्देश

झुंझुनूं, जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि सीवरेज, पानी, बिजली की लाईन को लेकर नवलगढ़, चिड़ावा में सड़कों को तोड़कर कार्य को पूर्ण कर रहे संबंधित विभाग एवं कम्पनी आपसी सामजस्य के साथ कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हर क्षेत्र में लाईन एवं कनेक्शन देकर 200 से लेकर 300 मीटर की टूटी सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण करके दूसरे क्षेत्र में प्रवेश करे, ताकि आमजन को टूटी सड़क से हो रही परेशानी का सामना ना करना पड़े। कलेक्ट्रेट सभागार में नवलगढ़, चिड़ावा में चल रहे सीवरेज कार्य की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से मिलकर भ्रमण कर बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क एवं खड्ड़ों को मौके पर ही मजबूत गुणवत्तापूर्ण दुरूस्त करवाने का कार्य सजगता से करवाएं। नवलगढ़ के बकरा मंड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उखडे़ सीवरेज के चैम्बर, टूटी नालियाें को तुरंत ठीक करवाए, ताकि वाहनों को आने जाने में परेशानी ना हो। प्रत्येक वार्डो में नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाएं। जिला कलक्टर ने चिड़ावा ईओं को निर्देश दिए कि गौशाला रोड़ का सम्पूर्ण मौका देखकर वहां आमजन के सामने आ रही गंदे पानी के भराव की समस्या को दूर करने के लिए प्लान तैयार कर पानी को क्षेत्र से बाहर निकालने का कार्य जल्द ही पूर्ण करें। क्षेत्र में शेष रह रहे नलकूप के कनेक्शनों के टेंडर कर कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि वे शेष रह रही सीवरेज लाईन एवं कनेक्शन जोड़ने का कार्य जल्द शुरू कर दे। एसटीपी मैकेनिकल कार्य में सामने आ रही समस्या को दूर करके कार्य शुरू करें। बारिश के कारण जो चेम्बर उपर नीचे हो रहे हैं, उन्हें सुव्यवस्थित करवाने के कार्य को सर्वप्रथम प्राथमिकता देवें ताकि दुपहिया एवं पैदल चलते हुए व्यक्ति को परेशानी ना हो। चिड़ावा एसडीएम ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि पीडब्लूडी द्वारा चिड़ावा में नवनिर्मित गौरव पथ की सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, संबंधित पीडब्लूडी अधिकारी ने बताया कि सड़क के नीचे से पानी की लाईन डाली गई थी, जो कि लीकेज हो गई। इस बात पर कलक्टर रवि जैन ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वो लीकेज को तुरंत ठीक करवाएं ताकि सुचारू रूप से आमजन को गौरव पथ का लाभ मिल सकें। बिजली विभाग द्वारा सड़कों के अन्दर से खड्डा खोदकर हॉल निकालने पर जैन ने कहा कि इन पाईपों में बिजली के तार को ड़ालकर तुरंत डामर या कंकरीट डालकर खड्डे को भर दें, सभी तार एक जगह ईक्कट होने पर तारों को पॉल पर लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिड़ावा ईओं को निर्देश दिए कि अन्डर ग्राउण्ड की जा रही नेटवर्किग के कार्य के लिए प्राईवेट कम्पनियों से पैसा वसूल कर सड़कों को दूरूस्त करवाने के कार्य को प्राथमिकता से करे।

Related Articles

Back to top button