ताजा खबरसीकर

सीकर एवं झुंझुनू जिले की समस्त नगर निकायों एवं न्यास की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

प्रशासन शहरों के संग अभियान

सीकर,प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान द्वितीय चरण में नगरीय निकायों द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों के निष्पादन में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा करने के लिए सीकर एवं झुंझुनू जिलों के समस्त निकायों के अधिकारी, कार्मिकों की एक दिवसीय कार्यशाला जयपुर रोड़ स्थित लोहिया रिसोर्ट में आयोजित की गई। जिसमें यूडीएच विभाग जयपुर के अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यशाला में पार्षद, सभापति सहित नगर परिषद के तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अभियान के दौरान आने वाली समस्याओं, कमियों में सुधार की जानकारी दी गई।कार्यशाला में सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान 2 अक्टूबर से लगातार जारी है। जिसका दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आने वाली समस्याओं, कमियों के बारे में सुधार के लिए नगरीय निकाय के जयपुर से आये हुये अधिकारियों ने व्यापक जानकारी दी।सभापति ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर काफी संवेदनशील है। इसके लिए वह लगातार फॉलोअप लेते रहते हैं साथ ही समय-समय पर विभाग के अधिकारियों की मीटिंग भी लेते हैं।

सभापति जीवण खां ने कहा कि सीकर में भी नगर परिषद क्षेत्र में सभी पार्षदों की टीम एक साथ मिलकर पट्टा वितरण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी का यही प्रयास है कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले हर एक भू स्वामी को पट्टा दिया जाए। सभापति ने कहा कि सीकर जिला पूरे प्रदेश में 69 एक्ट के तहत पट्टे देने में पहले नंबर पर हैं। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि दूसरे चरण में शहरी क्षेत्र के सभी लोगों को पट्टे जारी किए जाएं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में जिन भू स्वामियों को पट्टे जारी किए जाएंगे उनके घर के बाहर ”मैं भी पट्टा धारक” का बोर्ड भी लगाया जाएगा।कार्यशाला में जयपुर से आए यूडीएच विभाग के संयुक्त सचिव तृतीय मनीष गोयल ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण से पहले सीकर और झुंझुनूं नगर परिषद के स्टाफ और जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान जो कमियां सामने आई उनमें सुधार किया गया। साथ ही ऐसी कुछ नीतिगत समस्याएं जिनका हल राज्य स्तर पर होता है, वहां से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान को लेकर भी अब नगर परिषद के सभी पार्षद और अधिकारी समझने लगे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और स्टाफ की कार्य कुशलता को देखकर लगा कि दोनों ही नगर परिषद अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी करने का काम करेगी। कार्यशाला में सीकर नगर परिषद उप सभापति अशोक चौधरी, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, आर.के. विजयवर्गीय,सी.टी.पी. अंकुर दाधीच, एसटीपी जयपुर जोन, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, राजस्व अधिकारी महेश योगी, सीकर और झुंझुनू के नगर परिषद के पार्षद, सभापति, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button