चुरूताजा खबर

चूरू में मतदान की अलख जगाने आया छोटा भीम

जिले में मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत नवाचारों की श्रृंखला में ‘‘छोटा भीम’’ को मैदान में उतारा है। टीवी सीरियलों में सर्वाधिक लोकप्रिय सीरियल ‘‘छोटा भीम’’ अपनी टीम के साथ युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं को अपनी रोचक अदाओं के माध्यम से जागरुक करता हुआ नजर आएगा। स्वीप टीम के मुकुल भाटी द्वारा तैयार की गई ‘‘छोटा भीम संग मतदान’’ कार्टून सीरीज का जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने शुभारम्भ करते हुए बताया कि मतदाताओं की जागरुकता के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत एक कार्टून सीरीज का निर्माण कराया गया है। इसका मुख्य पात्र छोटा भीम प्रतिदिन अलग-अलग मतदाताओं के क्षेत्र में जाकर उन्हें मतदान के प्रति जागरुक करेगा। छोटा भीम के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया एवं निर्वाचन संबंधी नवीन प्रावधानों की जानकारी, ईवीएम-वीवीपेट की जानकारी के साथ-साथ निर्वाचन में आने वाले अवरोधकों के प्रति भी आमजन को जागरुक किया जावेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन संंबंधी किसी प्रकार की शिकायत (सी-विजिल), वृद्ध एवं नवप्रसूता, गर्भवती महिला तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के समय प्रदान किए जाने वाले सम्बलन, नैतिक मतदान, आदर्श व पिंक बूथों की जानकारी आदि तमाम जानकारियां छोटा भीम द्वारा अपनी आने वाली सीरीज के माध्यम से मतदान दिवस तक दी जावेगी। स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया का आकर्षक आज सभी मतदाताओं में बढ रहा है। पारम्परिक जागरुकता गतिविधियों की अपेक्षा सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश पहुंचाना वर्तमान समय का सशक्त माध्यम है। छोटा भीम के माध्यम से हर तबके के मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। स्वीप सहायक नोडल अधिकारी मोहनलाल त्रिवेदी ने बताया कि आज छोटा भीम अपनी टीम के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी से अनुमति एवं मार्गदर्शन लेकर अपने मतदान जागरुकता की मुहिम के लिए रवाना हो गया है। इससे मतदाताओं में यह जिज्ञासा रहेगी कि कल छोटा भीम किस वर्ग के मतदाताओं के क्षेत्र में जाएगा व किस प्रकार अपना संदेश देगा। उन्होंने कहा है कि छोटा भीम की कार्टून सीरीज को समाचार पत्रों, व्हाट्स एप ग्रुप, फेसबुक, ई-मेल एवं विभिन्न टीवी चैनल्स के माध्यम से आम मतदाताओं तक पहुंचाएं। आम मतदाताओं से अपेक्षा है कि छोटा भीम संग मतदान के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया एवं सुझाव स्वीप प्रकोष्ठ तक अवश्य पहुंचाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button