ताजा खबरसीकर

शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान के बच्चों को किसी भी प्रकार की नहीं होगी कमी महसूस – शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला

अलफसर में विज्ञान संकाय जुलाई से शुरू करने की घोषणा की

सीकर, शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा में नवाचार को लेकर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री प्राईमेरी एज्युकेशन में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू की जायेगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शुक्रवार को जिले के फतेहपुर के अलफसर गांव में वन विभाग एवं पंडित बद्री प्रसाद महर्षि चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर सी.एस.आर.के तहत पृथ्वी दिवस 2022 पर पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण नवनिर्मित सभा मंच एवं भवन का फीता काटकर लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला ने पर्यावरण संतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज से 10 हजार वर्ष पहले 600 करोड़ हैक्टेयर में जंगल थे जो आज घट कर 400 करोड़ हैक्टेयर हो गये तथा जो पहले प्रजातियां एक लाख 42 हजार थी उसमें से अब तक 40 हजार प्रजातियां समाप्त हो गई,जिसके परिणाम स्वरूप हमें पर्यावरण के संतुलन के लिए आज यह संकल्प लेना है कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घर—घर औषधीय योजना के तहत प्रत्येक घर में चार—चार औषधीय पौधे लगवाये, उनका लक्ष्य यही था कि घर—घर में पौधों के प्रति आमजन का लगाव हो जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहें। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के बारे में हमारे शास्त्रों में लिखा है कि एक व्यक्ति अपने पुत्र को जिस तरह से पालता है उससे अधिक धर्म एक पेड़ को पालने से होता है, इसलिए वैशाख महिने में बड़ के पेड़ को सिंचते है। शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी कला ने कहा कि पेड़—पौधे हमें श्वास, ईंधन, जड़ी—बूंटियां देते है और आॅक्सीजन जो प्राण वायु है उससे जीवन का संचार होता है, इसलिए पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने पृथ्वी दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलफसर में इसी सत्र से विज्ञान संकाय जुलाई से शुरू करने की घोषणा की। शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी कला ने कहा कि जिस प्रकार प्राईवेट स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाती है उसी प्रकार राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में भी अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं भी शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाया है, पिछली सरकार में गरीब तबकें के लोगों की जहां एफआईआर दर्ज भी नहीं की जाती थी और उनके मामले थानों में दबा दिए जाते थे, वर्तमान सरकार में समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज करने, सुनवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पृथ्वी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने पंडित महर्षि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंडित बद्री प्रसाद महर्षि की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्ज्वलीत कर कार्यक्रम की शुरूआत की । इस दौरान फतेहपुर विधायक हाकम अली, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि , पंडित बद्री प्रसाद महर्षि चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव राजीव कुमार, डॉ. जे.के शर्मा, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सीबी शर्मा, ए.आई.सी.टी.ई. नई दिल्ली के वाईस चैयरमेन प्रोफेसर एम.पी. पूनियां सहित आगन्तुक अतिथियों ने अलफसर विद्यालय में वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस 2022 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पंडित बद्री प्रसाद महर्षि राजकीय औषधालय में भी वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष एवं फतेहपुर विधायक हाकम अली खां ने कहा कि शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी कल्ला जब भी शिक्षा मंत्री बने तो उन्होंने फतेहपुर का विशेष ध्यान रखा है। वे जब—जब भी शिक्षा मंत्री बने तो सबसे पहली बार फतेहपुर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़—पौघे लगाना हम सब की जिम्मेदारी है। रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने क्षेत्रीय विधायक हाकम अली से अलफसर से भगासरा तथा अठवास से मुख्य मार्ग पर ढाई किलोमीटर सड़क निर्माण कराने की मांग की। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि ए.आई.सी.टी.ई. नई दिल्ली के वाईस चैयरमेन प्रोफेसर एम.पी. पूनियां ने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षण के साथ कोई समझोता नहीं करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्र—छात्राओं को ज्ञान के साथ सुसंस्कारित करने का कार्य करें।अति विशिष्ट अतिथि ए.आई.सी.टी.ई. नई दिल्ली के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि आज का युग तकनिकी शिक्षा का है। उन्होंने बताया पंडित बद्रीप्रसाद महर्षि चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 10वीं पास करने वाले छात्र—छात्राओं को तकनिकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 हजार रूपये की छात्रवृति शैक्षिक मार्गदर्शन, प्रशिक्षण के लिए दी जाती है, जिसका लाभ गांव के बालक—बालिकाएं प्राप्त कर सकते है। पंडित बद्री प्रसाद महर्षि चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि एवं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सी.बी शर्मा ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरे पिताजी का सपना था वो साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में जो भी छात्र विज्ञान विषय लेगा उसकों ट्रस्ट की ओर से टेबलेट, लेपटॉप नि: शुल्क दिया जायेगा और विद्यालय में मेडिकल लेब स्थापित की जायगी। उन्होंने बताया कि गांव के मेडिकल शिक्षा में प्रवेश लेने वाले एक तिहाई बच्चों को ट्रस्ट की और से पूरी सहायता दी जायेगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता कुल्हरी ने विद्यालय प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा,धीरेन्द्र शर्मा, रणधीर शर्मा, फतेहपुर नगर पालिका अध्यक्ष मुश्ताक नजमी, उपवन संरक्षक भींमाराम चौधरी, रेंजर नरेन्द्र सैनी, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, डीईओ माध्यमिक रामचन्द्र पिलानियां, प्राथमिक लालचंद नहलिया, एसीबीईओ बजरंग लाल, उपनिदेशक आयुर्वेद कैलाश चन्द पाटोदा, पूर्व सरपंच बलवीर, सुनिल, सवाई सिंह शेखावात,तहसीलदार इमरा खान,विकास अधिकारी सुनिल ढाका, सालासर मंदिर के पुजारी यशोदानंदन,जनप्रतिनिधि, छात्र—छात्राएं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button