चुरूताजा खबर

जल, जंगल और जमीन को बचाने लिए करना होगा काम – सैनी

जिला मुख्यालय पर विधि सत्संग संस्था की ओर से सदस्यों ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

चूरू, विधि एवं न्याय क्षेत्र में युवाओं के रोजगार की दिशा में काम कर रही विधि सत्संग संस्था की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रो. महावीर सिंह यादव गुरुदेव की स्मृति में पौधरोपण किया गया। संस्था के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर के बाहर, सीडीईओ कार्यालय के बाहर ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए और इनकी देखभाल का जिम्मा लिया। इस मौके पर वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग जैसे गंभीर परिणाम हमारे सामने हैं। इन परिणामों से सबक लेकर और अवश्यसंभावी परिस्थितियों को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता का विषय है। विशेषकर उष्ण जलवायु वाले प्रदेश में वनों का विस्तार एवं संरक्षण महत्ती आवश्यकता है। जल, जंगल और जमीन को बचाना हमारा दायित्व है। यदि हम पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर एक अभियान के रूप में काम करें तो सभी के सम्मिलित प्रयासों से आने वाली पीढ़ी को हम सुंदर और सुरक्षित वातावरण दे पाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ सहायक रामचंद्र गोयल, देव सोनी, दिलीप प्रजापत, आदित्य चोटिया, लक्ष्य पारीक, आशीष बेदी, पुनीत, गौरव, दिग्विजय सिंह, अरुण, निशांत, उज्ज्वल आदि ने ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button