झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर यू.डी. खान ने शहर का करीब ढ़ाई घंटे तक भ्रमण कर किया निरीक्षण

टूटी पड़ी सड़कों को ठीक करने के दिए निर्देश

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन (यू.डी.) खान ने सोमवार को करीब ढ़ाई घंटे शहर का भ्रमण कर जलदाय विभाग में टयूबैल सप्लाई प्रोजेक्ट, रिजर्व वैयर हाऊस, पम्प हाऊस, सीवरेज ट्रीमेंट प्लांट, शहर में टूटी पड़ी सड़कों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम खान ने जिला मुख्यालय स्थित जिला जलदाय विभाग में टयूबैल सप्लाई के लिए प्रोडेक्शन हो रहे 14 एमएलडी पानी सप्लाई प्रोजेक्ट को देखा, जिसमें उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मलसीसर से झुंझुनू आ रहे पानी के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर यूडी खान ने कहा कि गर्मी के महिनों में शहरवासियों को भरपूर मात्रा में पानी मिले ऎसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं जिससे कि आमजन को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। पीएचईडी के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में मलसीसर से आ रहे पानी का झुंझुनू शहरवासियों को 3 एमएलडी पानी दिया जा रहा है, बाकि खेतड़ी को भेजा जा रहा है, खान ने कहा कि नए सीस्टम से आमजन को पानी सप्लाई हो इसके लिए 10 दिन में ब्लॉकेज दूर कर लाईन को रिर्जव करें। उन्होंने वहीं उपस्थित मुख्य जल कल गृह (पम्प हाऊस) में सीडब्लूआर से खेतड़ी सप्लाई हो रहे पानी के मीटर को चैक कर सप्लाई हो रहे पानी के बारे में जानकारी ली। रिजर्व वैयर हाऊस के कंट्रॉल रूम में मलसीसर से आ रहे पानी को ऑपरेटिंग प्रक्रिया को समझते हुए ऑपरेटर से पानी की लाईन की ब्लॉकेज देखकर ऑटो ट्रीप सीस्टम होना, पानी के बीच का फ्लॉअप देखने, प्रेशर ट्रांस मीटर, लीकेज लॉकेशन पता करने एवं अन्य जानकारी लेते हुए खान ने कहा कि परफेक्शन स्टाईल पूरी पैरामीटर्स के बारे में जानकारी लेकर अधिकारी कार्य करें साथ ही वॉटर हैयर लीकेज को दूर कर जल्द से जल्द अगले सात दिन में पानी का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वहीं बनाए गए सर्किल कार्यालय प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर प्लांट के सामने ग्रिनरी करने नीम के पेड़ लगवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर यू.डी. खान नगर परिषद् व आरयूआईडीपी के अधिकारियों के साथ बगड़ रोड़ स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट पर प्लांट पहुंचे, वहीं वाटर टैंक में 15 एमएलएडी रोजाना तैयार सीवरेज पानी के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि वे इस पानी को देने के लिए किसान संगठनों को दूसरे जिले में जहां इस प्रकार के प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहा हैं, वहां लेकर जाएं और उन्हें इस पानी से खेती को मिल रहे फायदे के बारे मे बताकर किसानों में इन्ट्रस्ट क्रियट करें। उन्हाेंने कहा कि पूरे शहर का नाले के द्वारा जो घरों के बाथरूम, किचन का फ्लो होकर आ रहा पानी का 80 प्रतिशत हिस्सा जमीन में जा रहा है, यहीं पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रिट होकर किसानों को खेतीबाड़ी करने के लिए मिलेगा तो जिले में प्रोडक्शन बड़ेगा, किसानों की आय बढ़ेगी, रैवेन्यू बढ़ेगा, बगैर खाद्य के फसल तैयार होंगी, लोगों को रोजगार मिलेगा। खान ने बताया कि 250 टयूबैल से भी ज्यादा पानी किसानों को पहुंचाया जा सकता है, इसके लिए उन्होंने कमिश्नर को निर्देश दिए कि वे पानी को जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचाने के लिए प्लॉन तैयार कर किसानों को राहत देवें। उन्होंने वहीं बनाए हुए पूरानी टेक्नॉलोजी के 8 एमएलडी एसटीपी का भी पानी नए वाले एसटीपी में चालु होने के पश्चात मिलाकर सप्लाई में देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर खान ने एसटीपी के बाहर रोड़ के समीप नगर परिषद द्वारा बनाएं जा रहे 8 से 12 एमएलडी के वाटर टैंक के लिए एईएन को निर्देश दिए कि वे ढ़ेढ एमएलएडी पानी को ट्रीट कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जल्द से जल्द भिजवाएं। जिला कलक्टर यू.डी. खान ने फुटला बाजार से पीपली चौक तक आ रही सीसी सड़क पर चल रहे आरयूआईडीपी एवं एलएनटी के निमार्ण कार्यो से गलियों में टूटी पड़ी सभी सड़कों को देखा और संबंधित अधिकारियों को सीसी सड़क के पैचवर्क कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं जाने के निर्देश दिए। हाऊसिंग बोर्ड की करीब 11 गलियों एवं बसंत विहार में करीब 4 गलियों में सड़क ड़लवाने एवं बाकी पड़े कार्यो को पूर्ण करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की टूटी सड़कों तुरंत ठीक हो, जनता परेशान नहीं हो, कार्य करने की स्पीड तेज करने के निर्देश दिए। इस दौरान आरयूआईडीपी, पीडब्लूडी, नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button