Breaking Liveझुंझुनूताजा खबर

डॉ समित शर्मा के विभाग सँभालते ही हरकत में आए अधिकारी-कर्मचारी, अब डीआईपीआर की बारी

विशेष अभियान: पीएचईडी कार्यालयों में शुरू की साफ-सफाई

डीआईपीआर का भी अतिरिक्त कार्यभार है डॉ शर्मा के पास

झुंझुनू, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा के निर्देशों पर आज शनिवार को जिलेभर के विभागीय कार्यालयों में विशेष साफ सफाई का अभियान शुरू किया गया। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह के निर्देशन में जिला मुख्यालय एवं उपखंडों के कार्यालय पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई की। जिला खंड ग्रामीण कार्यालय में अधिशासी अभियंता सुमित चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत सहित अधिकारी और कर्मचारी सुबह कार्यालय समय में उपस्थित हुए। इसके बाद विभाग के स्टोर और ऑफिस में रखा रिकॉर्ड बाहर निकाला। सामूहिक श्रमदान कर ऑफिस परिसर की सफाई की गई। फर्श को पानी डालकर धोया गया। इसके पश्चात कार्यालय का फर्नीचर और रिकॉर्ड सुव्यवस्थित तरीके से रखा गया। गलियारों में रखे कूलर हटाकर स्टोर में रखे गए। स्टोर परिसर में कचरा और घास-फूस एकत्रित कर निस्तारित किया गया। इसी प्रकार पीएचईडी के परियोजना कार्यालय में एक्सईएन ममता सैनी व एईएन विजय कल्याण की देखरेख में परिसर की साफ-सफाई की गई। परियोजना कार्यालय में रखे नाकारा सामान को हटाया गया। परिसर की साफ सफाई कर पेड़ पौधों की निराई ढुराई की गई। पीएचईडी लैब में कनिष्ठ रसायनज्ञ सुरेंद्र कुमार शर्मा की देखरेख में साफ सफाई कर रिकॉर्ड्स सुव्यवस्थित तरीके से रखा गया। लैब के प्लेटफार्म को गीले कपड़े से मिट्टी से मुक्त किया गया। इसके बाद लैब के एक-एक उपकरण को साफ कर सही तरीके से जमाया गया। लैब के नकारा सामान का निस्तारण किया गया। सिटी कार्यालय में एईएन पुनीत सैनी की देखरेख में कर्मचारियों ने साफ सफाई की। इसी प्रकार चिड़ावा, सिंघाना, बुहाना, सुलताना, खिरोड़, बगड़, नवलगढ़, मुकुंदगढ़, अलसीसर, लुट्टू, बिसाऊ में भी साफ सफाई का अभियान चला।

Related Articles

Back to top button