झुंझुनूताजा खबर

वंचित नर्सिंग भर्ती 2013 को पूरी करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर यूडी खान को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, वंचित नर्सिंग भर्ती 2013 की संघर्ष समिति की टीम में आज शुक्रवार को वंचित नर्सिंग भर्ती 2013 को पूरी करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 26 फरवरी 2013 को चिकित्सा विभाग में 15772 नर्स ग्रेड द्वितीय एवं 12278 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की विज्ञप्ति जारी हुई थी । उसके पश्चात भर्ती बोनस अंकों के विवाद को लेकर कोर्ट में चली गई सत्ता परिवर्तन होने के बाद भाजपा सरकार आने पर मामला कोर्ट से निस्तारण करते हुए वर्ष 2016 में उक्त पदों में 4514 नर्स ग्रेड द्वितीय एवं 6719 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों की कटौती करते हुए बाकी शेष पदों पर भर्ती कर दी गई । जिससे कुल मिलाकर 11233 अभ्यर्थी नियमित नियुक्ति से वंचित रह गए जिनके डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन भी हो गए थे । हाल ही में लगभग 100 विधायकों 5 सांसदों 30 संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भर्ती पूर्ण पदों पर करने की मांग की थी । वर्तमान में प्रदेश में नर्सिंग कर्मियों की कमी को पूरी करने के लिए संघर्ष समिति सरकार से भर्ती पूर्ण करने का आग्रह कर रही है जिससे चिकित्सा विभाग के तंत्र को मजबूत किया जा सके और महामारी से लड़ने में मजबूती मिल सके । संघर्ष समिति के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती में लगभग अभ्यर्थी आयु सीमा के पार हो चुके हैं इसलिए इस भर्ती को पूर्ण कराने की मांग लगातार की जा रही है यदि शीघ्र ही लंबे समय से चल रही मांग की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो नर्सिंग कर्मी आंदोलन पर उतारू हो सकते हैं । ज्ञापन देने वालों में कुलदीप ढाका, संदीप मालसरिया ,नरेंद्र लामोरिया, सरोज , अनुराधा, बबीता, आंजना इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button