झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

बाघोली में हनुमान जंयती पर बालाजी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम

हनुमान जंयती पर झड़ाया नगर बालाजी धाम में गुरूवार रात्री को जागरण व शुक्रवार दिन में महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। रात्री को स्थानिय कलाकारों द्वारा भजन संध्या हुई। बालाजी मंदिर परिसर में सजावट कर भव्य झांकी सजाई गई। सुबह महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें चूरमा , दाल, बाटी का प्रसाद वितरण किया गया। सरपंच आशा भावरिया के नेत्त्व में दर्जनों महिलाए गीत गाती हई बालाजी मंदिर पहुँचकर दर्शन किये। भंडारे में झड़ाया नगर, खातियों की ढ़ाणी, पचलंगी, काटलीपुरा, चला, गोविन्दपुरा आदि के हजारो श्रधालुओ  ने प्रसाद वितरण किया। इस दोरान बजरंग समिति के अध्यक्ष हनुमान यादव, संयोजक मदनलाल भावरिया, पुजारी सीताराम , मंगलचन्द कस्वा, रामोतार, सुरेश नटवाडिय़ा , बंशीधर पटेल आदि मौजूद थे।
इसी क्रम में नोरंगपुरा के बुढवाले बालाजी मंदिर में हनुमान जंयती पर मंदिर परिसर में सजावट की गई। मंदिर में श्रधालुओ का दिन भर ताता लगा रहा । बाघोली में मंडीवाले बालाजी पुजारी चौथुराम सैनी, सालासर बालाजी में रोहिताश सैनी व मणकसास के टोडीवाले बालाजी में सोनू महाराज आदि ने महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया। इस दोरान नौरंगपुरा के बुढवाले बालाजी में सरपंच ताराचन्द भावरिया, रोहिताश कुमावत, पुजारी गाड़ुराम, मालाराम, मक्खन लाल आदि मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button