झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आवासीय विद्यालय में मनाया गया किशोरी बाल मेला

नवलगढ़, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नवलगढ़ द्वारा आज किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया मेले का आयोजन गौशाला के प्रांगण में किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलेश तेतरवाल Apc jjn समसा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल साजिया बानो, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा, उमेद सिंह महला Adeo jjn, चौथमल सोकीरिया, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, कुलदीप सिंहACBEO, रामावतार सबलानिया, बालचंद वाइस प्रिंसिपल मानसिंह का स्कूल नवलगढ़, रवि दायमा, राकेश दायमा, श्रीमती नजमा अध्यक्ष Smc, इस्माईल खत्री थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका शाजिया बानो ने की । मेले की शुरुआत सरस्वती मां का पूजन करके की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की आज बालिकाएं समाज जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रही है किंतु फिर भी अनेक चुनौतियां उनके सामने है , अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिनाइयों को झेलते हुए जो संघर्ष करते है वे ही सफलता प्राप्त करते है, शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है, मेले में 12 सरकारी विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने सैकड़ो की संख्या मैंभाग लिया इसके बाद अतिथियों ने मेले में लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया तथा छात्रों को सुंदर आयोजन के लिए बधाइयां दी। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सुमन कुमारी, विकास कुमारी, सुनीता कुमारी, करिश्मा कड़वासरा, सलमा बानो, रितु, सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश कुमार शर्मा डॉ हरिद्वारी लाल शर्मा RP ने किया।

Related Articles

Back to top button