चुरूताजा खबरहादसा

अनियंत्रित होकर बोलेरो बिजली के पोल से भिड़ी, तीन की मौत

सीकर-नौखा स्टेट हॉइवे मार्ग 20 पर

बीदासर, सीकर-नौखा स्टेट हॉइवे मार्ग 20 पर गुरूवार की सुबह 6:30 बजे बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकराती हुई बिजली के पोल से जा भीड़ी जिसमें बोलेरो में सवार तीन व्यक्तियों की घटना स्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गई तथा पांच व्यक्ति घायल हो गये। जिसमें चार व्यक्तियों की गभीर हालत होने के कारण सुजानगढ़ रैफर कर दिया। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि गुरूवार की सुबह गांव चाडवास से बोलेरो जीप में दस व्यक्ति सवार होकर नौखा के पास कालुमण्ड पाबुजी धाम जा रहे थे कि बीदासर गौशाला के पास बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकराती हुई बिजली के पोल में जा गिरी। जिससे बोलेरो में सवार गांव चाडवास निवासी वाहन चालक मंगतुसिंह तथा गांव जोगलिया निवासी संमुदर सिंह 35 तथा सीकरके लोसल गांव के चौनाराम भोपा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा महेन्द्र, बाबूलाल, सुरेश व दो अन्य घायल हो गये। घायलों को गभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सको ने उनकी हालत गभीर होने के कारण सुजानगढ़ रैफर कर दिया तथा एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं तीन मृतको के शव मोर्चरी में रखवाये गये। पुलिस ने बोलेरो में सवार घायल चाड़वास निवासी रामेश्वरलाल नायक की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों मृतको के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना में बोलेरो जीप चकनाचुर हो गई तथा जीप की टक्कर से दो एचटी लाईन के विद्युत पोल टुट गये जिससे कस्बे की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई जो कई घण्टो के बाद बहाल हुई। पोल टुटने से मार्ग अवरूद्ध हो गया जिसको पुलिस ने बिजली कर्मचारीयों को बुलाकर यातायात सुचारू किया। दुर्घटना का पता चलते ही सुजानगढ़ के एएसपी सीताराम माहिच, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, एसडीएम श्योराम वर्मा, थानाधिकारी महेन्द्र कुमार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, चाड़वास गांव के सरपंच प्रतिनिधि रामदेव गोदारा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व मृतको के गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली तथा सीएचसी पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पुछी। दुर्घटना में घायल चाड़वास निवासी रामेश्वरलाल नायक ने मामला दर्ज करवाया कि गांव चाड़वास से कालुमण्ड पाबुजी धाम के लिए बोलेरो गाड़ी किराये पर की थी। मेरे सहित कुल दस सवारियां भरकर धाम के लिए रवाना हुए थे। वाहन वालक मंगतूसिंह ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर एक नीम के पेड़ व बिजली के पोल के टककर मार दी, जिसमें तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई व अन्य घायल हो गये।

Related Articles

Back to top button