चुरूताजा खबर

राजस्थान गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजपुरोहित ने किया श्री राजलदेसर गौशाला का निरीक्षण

गौशाला में लगाया गया हरा चारा गौ माता के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा

निरीक्षण के दौरान गौशाला परिसर में पौधा रोपण भी किया गया


राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी] राजस्थान गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित ने मंगलवार को दोपहर 3 बजे कस्बे की श्री राजलदेसर गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में बने ट्रॉमा सेंटर, गो उत्पाद, गौशाला में नर्सरी, एक्सरे रूम, लेबोरेटरी आदि का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही गौशाला में 20 बीघा जमीन पर गौ माता को पौष्टिक हेतु हरा चारा नेपियन लगाया गया है जिसको देखकर राजपुरोहित गदगद हो उठे और उन्होंने कहा श्री राजलदेसर गौशाला जो कार्य हाथ में लेती है उसे पूरा करके रहती है 1 वर्ष पहले हमने इस खेत में पौधारोपण की शुरुआत की थी आज जिस तरह से पौधों को देखा ऐसा लगा जैसे वन में भ्रमण कर रहे हैं साथ ही उन्होंने गौशाला की ओर से लगाया गया नेपियर घास को देखकर कहा कि यह घास गौ माता के लिए बहुत ही पोस्टिक के रूप में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में बनने वाले दीपक एवं गमले को बारीकी से देखकर कहा कि मैंने राजस्थान की अनेकों गौशालाओं में भ्रमण किया है लेकिन श्री राजलदेसर गौशाला कि जिस तरह से गौ स्वालंबन के लिए जिस तरह से यह अनूठा प्रयोग किया जा रहा है यह बहुत ही कारगर साबित होगा उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गौ संरक्षण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में राजस्थान सरकार जो गौ माता के संरक्षण हेतु अनेकों ऐतिहासिक कार्य कर रही है जिनमें मुख्य नंदी शाला गौशाला में टीन सेड चारागाह सहित अनेकों कार्य किए जा रहे हैं इसके अलावा गौशालाओं को 9 महीने का अनुदान देने वाली पहली राजस्थान की कांग्रेस सरकार है जो गौ माता के हित के लिए कार्य कर रही है इस अवसर पर उन्होंने हाल ही बजट घोषणा में राजस्थान सरकार द्वारा जिस तरह से जो घोषणा की है उनका क्रियाकलाप कैसे हो इसके लिए आज बीकानेर में गौ संचालकों की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें सरकार की अनेकों योजनाओं की जानकारी दी साथ ही बजट घोषणा में जो घोषणा की गई उनको जल्दी से जल्दी कैसे धरातल पर उतारा जा सके इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा श्री राजलदेसर गौशाला में जो ट्रॉमा सेंटर बना है वह पूरे राजस्थान में बहुत ही शानदार है यहां पर जिस तरह से गौ माता की सेवा की जाती है इसके लिए पूरे गौशाला के संचालक बहुत ही बधाई के पात्र है इस अवसर पर राजस्थान गो ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच ने गौशालाओं संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोग के उपाध्यक्ष को अवगत कराया तो उन्होंने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को इसका समाधान करने का आव्हान किया साथ ही उन्होंने कहा मेरे लायक जो भी श्री राजलदेसर की गौशाला ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान की गौशाला के लिए जो कार्य हो उसके लिए हमेशा मैं तैयार रहूंगा साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत पर नंदी शाला खोलने की बात कही इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए की राशि सालाना दी जाएगी गौशाला में दूसरी बार राजपुरोहित के आने पर उनका गौशाला के मंत्री मंगत मल पांड्या, डॉ हीरालाल सोनी ,राजस्थान गो ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच, हनुमान मल सोनी, रतनलाल बारूपाल, राजेश पांडे ,एडवोकेट रोहित मारू, विनोद भाटिया, अजीत सुथार, मांगीलाल प्रजापत, विशाल प्रजापत, राधेश्याम पांडे ,मदन दाधीच इसके अलावा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष के साथ आए डॉक्टर हेमेंद्र कुमार शर्मा दीपक शर्मा आदि का साफा ,शॉल, दुपट्टा एवं गो उत्पाद देकर उनका सम्मान किया ।

Related Articles

Back to top button