ताजा खबरसीकर

राजस्थान केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर गारंटी कार्ड प्रदान किए

सीकर, राजस्थान केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत एवं जिला बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला ने धोद विधानसभा क्षेत्र धोद की ग्राम पंचायत चंदपुरा और सिहोट छोटी में आयोजित महंगाई राहत केंद्रों का निरीक्षण कर आमजन को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को प्रशासन गांवो के संग और महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा। उन्होने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लाभार्थियों से बात की तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
इस दौरान अध्यक्ष गहलोत ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प आमजन को राहत पहुंचाने के साथ सामाजिक एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उठाए गए इस कदम से महंगाई से आहत आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान से आमजन अपने कार्य मौके पर ही करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बढती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा उठाया गए इस कदम से प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वृद्धजन व जरूरतमंद व्यक्ति को कैम्प तक पहुंचाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाए एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।

जिला बिसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत देने का संकल्प साकार हो रहा है। सभी पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ देने तक यह शिविर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक के कैशलेस इलाज, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क देने जैसी योजनाओं को राज्य में लागू किया गया है। इनसे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी धोद मिथलेश कुमार, सीकर जय कौशिक, विकास अधिकारी भंवरलाल ढाका, तहसीलदार सीकर ग्रामीण अविनाश चौधरी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र गठाला,प्रिंसिपल रीचा, सरपंच परमेश्वरी देवी, सिहोट सरपंच झाबरमल, सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह , कॉपरेटिव चेयरमैन सरदार राम गोरा, कृष्ण जाखड़, भंवर लाल नेहरा, बलबीर, जगदीश मंडीवल, उपसरपंच गणेश जाखड, महेश जाखड़, गणपत छबरवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button