झुंझुनूताजा खबर

सुव्यवस्थित रूप से हुई मतदान दलों की रवानगी

46 ग्राम पंचायतों के 2 लाख 2 हजार 220 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

झुंझुनू, पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के पंचायत समिति नवलगढ़ का मतदान दल मंगलवार को सेठ मोतीलाल स्टेडियम से नवलगढ़ पंचायत समिति के लिए वाहनों से रवाना हुए। रवानगी से पूर्व मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक अजीत सिंह राजावत ने कहा कि मतदान कार्य पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके, इसके लिए चुनाव कार्य में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय, बिस्तर, मतदान कर्मियों के लिए सशुल्क भोजन व्यवस्था, दिव्यांगजन हेतु व्हील चेयर आदि के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। सैक्टर मजिस्ट्रेट, सजगता से मॉनिटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने कहा कि मतदान कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो उसके लिए सभी मतदान अधिकारी मतदान अपना कार्य निष्पक्षता से सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मतदान सामग्री को चैक करना सुनिश्चित करें, उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत सामने आएं तो तुरंत संबंधित अधिकारी से बात करें, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद काउन्टिंग शुरू कर देवें। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों से कहा कि वे मतदान सामग्री ब्लेट पेपर, ईवीएम को संभाल लेवें, किसी को कुछ क्लियर करना हैं, तो संबंधित अधिकारी से पुछ लेवें। उन्होंने कहा कि आरओ टीम से परिचित कर लेवें। कोई भी समस्या अगर सामने आएं तो तत्काल ही संबंधित अधिकारी को सुचित करें, पूरे प्रोसिजर को समझकर यहां से रवाना हो। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि पंचयात समिति नवलगढ़ की 46 ग्राम पंचायतों में कुल 2 लाख 2 हजार 220 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष एक लाख 4 हजार 796 एवं महिला 97 हजार 424 है। पंचायत समिति नवलगढ़ में कुल 222 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 222 मतदान दल एवं 48 आरक्षित में रखे गए है, संवेदनशील मतदान केन्द्र 25, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र 10 एवं कुल क्रिटिकल पॉलिंग स्टेशन 35 है। उन्होंने बताया कि पंचायतीराज आम संस्थानों के नवलगढ़ पंचायत समिति चुनाव के लिए चार एरिया मजिस्ट्रेट एवं तीन एरिया मजिस्ट्रेट आरक्षित, 26 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 7 आरक्षित रखे गए है साथ ही 35 वीडियोग्राफर को लगाया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकरी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में किसी भी मतदाता को किसी प्रकार का मोबाइल व कैमरा लेकर प्रवेश वर्जित है। उन्होंने अमिट स्याही का निशान मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर लगाए जाने एवं मतदान संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नवलगढ़ पंचायत समिति आम चुनाव के उप निर्वाचन अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, प्रशिक्षण प्रकोष्ट प्रभारी विप्लव न्यौला, सहायक प्रभारी अधिकारी कमलेश तेतरवाल सहित चुनाव संबंधित अधिकारी एवं मतदानदलकर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button