अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

बच्चे बने मम्मी पापा की शादी के साक्षी

शादी की 50वीं सालगिरह पर बच्चों ने धूमधाम से कराई शादी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पहले बच्चे जब समझदार होते थे तो मम्मी पापा को बोलते थे पापा आप हमें अपनी शादी में नही ले गए लेकिन आज के आधुनिक युग में बच्चे इस असंभव बात को भी संभव कर देते है ऐसा ही नजारा कस्बे के वार्ड नं 19 में देखने को मिला जहां पर महादेव प्रसाद कुमावत के बच्चों ने अपने मम्मी पापा की शादी की 50वीं शालगीरह के अवसर पर एक बार दुबारा धुमधाम से शादी का आयोजन किया। 17 मई को अचानक से टैंट सजने लगा घर पर लाईटिंग लगने लगी महिलाएं गीत गाने लगी हलवाईयों ने कड़ाही चढ़ाई तो मोहल्ले के लोगों ने सोचा आज क्या प्रोग्राम है। शाम होते होते रिश्तेदार भी पहुंचने लगे घर पर शादी का माहौल बन गया। इस अवसर पर एक ही दिन में तेल बान, चाक, भात सहित शादी की सारी रश्में निभाई गई। शाम होते ही सबसे पहले दुल्हा दुल्हन ने एक दुसरे को सोने की अगुंठी पहनाकर केक काटा व मैरिज एनवर्सरी की रश्म निभाई उसके बाद स्टेज प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसमें दुल्हा दुल्हन ने एक दुसरे को वरमाला पहनाकर पचास साल पुरानी यादों को एक बार फिर से ताजा किया इस दौरान जोरदार आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम में पहुंचे जान पहचान व रिश्तेदारों सहित करीब चार सौ लोगों के लिए मिठाई, चाट, आईस्क्रीम, जूस सहित खाने का प्रोग्राम किया गया। इस दौरान महीलाओं व बच्चों ने डीजे की धुन पर डांस प्रस्तुत किए।
-बेटे बहु व बच्चों ने लिया आशिर्वाद
शादी समारोह के दौरान स्टेज पर सब लोग वर वधु को आशिर्वाद देते है लेकिन इस शादी समारोह में वर वधु के बेटे बहु रामनिवास बबीता देवी, प्रभुदयाल माया देवी, मोतीलाल शुषमा देवी, परमेश्वर निधि व बेटी मिंटु देवी सहित बच्चों ने वर वधु से आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर दुल्हे बने 70 वर्षीय महादेव प्रसाद व उनकी दुल्हन 65 वर्षीय भगवती देवी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने पोते पोतियों सहित नाति नातियों को शुभाशिर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button