झुंझुनूताजा खबर

जिलास्तरीय सैनी समाज का होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन अशोक नगर में

झुंझुनू, महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन अशोक नगर में झुंझुनू सैनी समाज का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।मां सावित्री बाई फुले एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया थे। अध्यक्षता पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी ने की।पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, पौंख के पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा, किशोरपुरा के पूर्व सरपंच मोहनलाल सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शीशराम राजोरिया, सेवानिवृत्त तहसीलदार मंगलचंद सैनी,पार्षद अजय तसीङ, सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष घङसीराम सैनी, सावित्री बाई फुले अवार्डी मनीता तंवर,सैनी छात्रावास नवलगढ़ के पूर्व महामंत्री विनोद सैनी, समाजसेवी मदनलाल गोठड़ा, कृष्णा बागड़ी, सतीश सैनी ,माखर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सैनी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र शास्त्री,राजेन्द्र सैनी,सुशील सैनी,व्याख्याता रोहिताश्व सैनी,राजीव कुमार,ओमप्रकाश सैनी, बङागांव, कैलाश सैनी,राजेन्द्र सैनी,कायस्थपुरा ने अतिथियों का स्वागत किया।अतिथियों ने कहा कि समाज के विकास के लिए सशक्त संगठन व सकारात्मक सोच पहली आवश्यकता है।उन्होंने कहा हमारे देश के सामाजिक और शैक्षणिक इतिहास के पन्नों से बहुत सी समाज की ऐसी क्रांतिकारी शख्सियत है गुम हैं, जिनका सही मूल्यांकन नहीं हो पाया है तथा जो मान -सम्मान और स्थान उनको जो मिलना चाहिए था वह आज तक मिल नहीं पाया है। फुले दंपत्ति की याद दिलाते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिन्होंने सामाजिक क्रांति की अलख जगाई तथा दलित और पिछड़े समाज के लिए शिक्षा रूपी वृक्ष का रोपण कर अनेक विद्यालय स्थापित किए उन्हें आज तक भारत रत्न जैसा सम्मान न देना चिन्तनीय विषय है। समाज के साथ शोषण और अन्याय किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिक्षा रूपी दीपक की ज्वाला हमें जलानी होगी।

आज गुणात्मक शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा पर बल देने की जरूरत है।अज्ञानता को जङ से मिटाना होगा तथा सामाजिक चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उनका हल हमें करना है। कार्यक्रम को एडवोकेट मोतीलाल सैनी ,भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष इंद्राज सैनी, बैंक मैनेजर रमेश सैनी, व्याख्याता घनश्याम सैनी, ओए देवकरण सैनी,समाज चिन्तक लीलाधर विश्नोलिया, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सैनी, समाजसेवी जयकरण सैनी, नरेश सैनी, व्याख्याता मुकेश सैनी ,कृष्णा सांखला, पहलवान मुकेश सैनी आदि ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने कहा राजनीति में आगे बढ़ने के लिए सर्वसमाज के दुख दर्द में हमें सहभागी बनना होगा और सभी के सहयोग से ही राजनीति में अपने आप को स्थापित कर सकेंगे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री ने किया।इस अवसर पर प्रो हितेश सैनी, व्याख्याता रामगोपाल सैनी,राजीव सैनी,पवन तंवर, मनोज सैनी पूर्व प्रधानाचार्य हरफूल सैनी, कप्तान दयानंद सैनी, डॉ सुरेंद्रसिंह सैनी, प्रोअनिल सैनी, अध्यापक शिवराम सैनी , जयसिंह सैनी,इंजी मुकेश सैनी,अनिल सैनी खुडाना, बनवारीलाल सैनी इस्लामपुर,घनश्याम सैनी बड़ागांव ,बैंक मैनेजर मोहनलाल सैनी बड़ागांव,पूर्व पार्षद रामनिवास सैनी,पूर्व पार्षद सुरेश सैनी,चन्द्रप्रकाश धूपिया,मुरलीधर धूपिया,कुलदीप बागङी,रामेश्वर लाल सैनी,घीसाराम सैनी,राकेश तंवर चिङावा,मनोज सैनी,झुंझुनूं, प्रीतिदेवी सोसायटी सचिव भंवरलाल राजोरिया,रत्तीराम राजोरिया,प्रदीप सैनी अध्यापक,धर्मवीर सैनी,विनोद सैनी भारतीय रेलवे,भागीरथ सैनी,सुभाष मावंडिया,गोविन्द राम सैनी,महेन्द्र सैनी,सुभाष सैनी, बाबूलाल, नाहरसिंह सैनी,विष्णु सैनी,जितेन्द्र सैनी,कृष्ण सांखला,शिवकुमार,प्रवीण,राजकुमार सैनी,अजीत सैनी,राजेश,कामदार सैनी,शिशुपाल सिंह,रामचंद्र सैनी, सोहनलाल,शेरसिंह सैनी,शिवराम सैनी,सत्यनारायण सैनी,हरिराम सैनी,सुरेश सैनी,प्रतापसिंह,प्रह्लाद सैनी,कृष्ण टेलर,नवीन सैनी,रामावतार सैनी, कालेरीढाणी, धर्मचन्द सैनी,ओमप्रकाश,उपेन्द्र सतरावला,चन्दगीराम सैनी,हंसराज सैनी,सुन्दरलाल सैनी,कृष्ण टेलर,पुष्पेन्द्र सैनी,चिङावा,रघुवीर प्रसाद,पूर्व पंसस ख्यालीराम सैनी,बजरंगलाल सैनी;कालेरी ढाणी,महावीर प्रसाद,उदयपुरवाटी,विजेंद्र सैनी सहित बङी संख्या में समाज के चिन्तन, विचारक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समाज बन्धु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button