ताजा खबरनीमकाथाना

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 48 प्रकरणों पर हुई चर्चा

जनसुनवाई में लोगों की समस्या का किया समाधान

कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

नीमकाथाना, राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हूई इस जनसुनवाई में जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने परिवादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 48 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस मौके पर जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़़वाने, सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्या, विद्युत कनेक्शन समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पाटन तहसील के सयालोदड़ा गांव कि सिलिकोसिस पीड़ित गीनोड़ी देवी को राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली सहायता राशि कि वित्तीय स्वीकृति मौके पर ही जारी करवाई गई । जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जनसंपर्क पोर्टल पर आईडी मैपिंग करवा पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एसडीएम राजवीर सिंह यादव, उप पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button