झुंझुनूताजा खबर

ग्राम पंचायत काजड़ा के युवाओं ने लिया निंदा प्रस्ताव

ओमप्रकाश भड़िया की अध्यक्षता में

काजड़ा [के के गाँधी ] ग्राम पंचायत काजड़ा के युवाओं की अहम बैठक ओमप्रकाश भड़िया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाबा रूड़नाथ मंडल कुम्हारों का बास व ग्रीन इको सेवा समिति भापर के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में ग्राम पंचायत काजड़ा के ग्राम कुम्हारों का बास को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पंचायत से अलग करने की साजिश रचने वाले और ग्रामवासियों की बिना अनुमति के ज्ञापन देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया गया। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम कुम्हारों का बास को पंचायत से अलग करने की मांग उठाई जा रही है। जिनका कोई भी संबंध कुम्हारों का बास से नहीं है. इसके बावजूद वे लोग कुम्हारों का बास को ग्राम पंचायत फरट में जोड़ने के ज्ञापन दे रहे हैं। ऐसे लोगों का ग्राम पंचायत में कोई वजूद नहीं है। उनको कुम्हारों का बास का भविष्य निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं है। ग्राम कुम्हारों का बास जबसे ग्राम पंचायत काजड़ा का गठन हुआ है तब से इसी पंचायत का हिस्सा रहा है. ग्राम कुम्हारों का बास के कुछ लोग काजड़ा में प्लाट लेकर रह रहे हैं।ग्राम काजड़ा, भापर व कुम्हारों का बास को मिलाकर कोई बड़ी पंचायत नहीं बन रही है. सभी भाईचारे और मेल मिलाप के कारण एक दूसरे गांव के वाशिंदे बन गए हैं। ग्राम भापर की आधे से ज्यादा आबादी को कुम्हारों का बास में मिलाने पर ही गत वर्ष कुम्हारों का बास राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो पाया है. ग्राम काजड़ा के असामाजिक तत्वों द्वारा दिए गए ज्ञापन में दर्शाए गए बिंदु पूर्णतया तथ्यहीन हैं, जिनका धरातल से कोई संबंध नहीं है, कुम्हारों का बास पंचायत से अलग करने की साजिश अपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोगों और असमाजिक तत्वों की घृणित मानसिकता का परिचायक है. बैठक में ग्राम पंचायत काजड़ा के युवाओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत काजड़ा को तोड़ने की साजिश रचने वाले और बिना ग्रामवासियों की सहमति के झूठे ज्ञापन देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए निंदा प्रस्ताव लिया गया। बैठक में अजय मनीठिया, जयपाल सिंह, दिनेश कुमार खाटीवाल, सुनील राजोरिया, बनारसी लाल जलिन्द्रा, प्रमोद बुडानिया, धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, सुनील बुडानिया, अशोक कुमार, दीपक, कुलदीप बुडानिया, सोहनलाल, होशियार सिंह, धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार, महेश, राकेश, विकास, राजवीर, सुशील, दयाराम आदि अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button