अपराधझुंझुनूताजा खबर

कर चोरी की आशंका में 7 ट्रको को पकडा

12.50 लाख का जुर्माना वसूला

एंटी एवेजन झुंझुनूं की टीम द्वारा चलाये जा रहे सघन वाहन चैकिंग अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए टीम ने कर चोरी की आशंका में 7 ट्रको को पकडा। उपायुक्त सुनील मील ने बताया की टीम ने चैकिंग के दौरान एक जर्दा से लदे वाहन पिकअप को उदयपुरवाटी में चैक किया गया। जांच में माल बिना दस्तावेजो के पाये जाने पर 8.13 लाख रूपये का जुर्माना वसूला। बिना दस्तावेजो के ही एक अन्य पान मसाला से लदे टेम्पो को चुरू में पकडकर 2 लाख रूपये का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार दिल्ली से सुजानगढ के लिए माल प्लास्टिक तिरपाल परिवहनित करते हुए ट्रक को सुरजगढ में चैकि किया गया। दस्तावेजो में माल की कीमत कम घोषित होने के कारण 76 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। एक अन्य लोहा स्क्रेप से लदे ट्रक को ढाढर टोल प्लाजा चुरू पर चैक किया गया । जांच में माल के दस्तावेज फर्जी पाये जाने पर 1.37 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा परचूनी माल, लोहा स्क्रेप व सैनेटरी आइट स से लदे तीन ट्रको को कर चोरी में संलिप्त पाये जाने पर जांच के लिए कर भवन झुंझुनूं में खडे किये गये है। इन वाहनो पर करीब 10 से 15 लाख रूपये की पेनेल्टी संभावित बताई जा रही है। कर व जुर्माने का सही आंकलन भौतिक सत्यापन व मूल्यांकन पश्चात ही संभव होगा। इस दौरान टीम में राज्य कर अधिकारी सुमित शेखावत, राजकमल विश्रोई, कनिष्ठ राज्य कर अधिकारी सुनील जानू व अरूण गावडिया शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button