अपराधचुरूताजा खबर

टावर पर चढ़ने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

कंपनी ने दूरसंचार सेवाएं प्रभावित करने और मशीनों से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना इलाके के अग्रसेन नगर में मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टावर कंपनी के स्टेट ऑफिसर ने युवक के खिलाफ टावर पर चढ़कर दूरसंचार सेवाएं प्रभावित करने और मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।मामले की जांच कर रहे सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर निवासी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मोबाइल टावर कंपनी में स्टेट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। नौ जनवरी की सुबह करीब नौ बजे मैणासर निवासी बबलू प्रजापत ने अग्रसेन नगर में बने जीओ कंपनी के मोबाइल टावर की बाउंड्री का ताला तोड़कर उसमें रखी मशीनों से छेड़छाड़ की, जिसके बाद टावर का ताला तोड़कर उसके उपर चढ़ गया। अधिकारियों के द्वारा काफी समझाइश करने के बाद भी युवक नीचे नहीं उतरा।रिपोर्ट में बताया कि मोबाइल टावर की मशीनों से छेड़छाड़ करने पर नेटवर्क बाधित हो गया, जिससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वर्तमान के समय में मोबाइल में नेटवर्क बाधित करना एक अपराध के बराबर है। मोबाइल टावर पर चढ़कर वह अपनी गलत मांगों को मनवाना चाहता था। उस पूरे दिन युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा रहा, जिससे मोबाइल नेटवर्क बाधित रहा। देर शाम अधिकारियों के द्वारा समझाइश करने पर वह नीचे उतरा। पुलिस ने रिपोर्ट क आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button