झुंझुनूताजा खबर

सराय में राजस्व शिविर में 60 वर्ष बाद खातेदारी में पे्रमाराम से पल्लाराम नाम का हक मिला

बाघोली,  मण्डावरा में सोमवार को व सराय में बुधवार को लगे राजस्व शिविर में एसडीएम शिवपाल जाट, तहसीलदार औंकारमल मूंड , एडवोकेट भंवरलाल सैनी व रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने ग्रामीणों की समस्याये सुनी। और समस्या लेकर आये ग्रामीणों की शिकायत संबधित अधिकारीयों को मोके पर अवगत करवा कर निस्तारण करने के लिए कहा। मण्डावरा शिविर में 60 वर्ष बाद खातेदारी में प्रेमाराम के नाम को सही नाम पल्लाराम करके हक मिला । इसी प्रकार पचलंगी के राजस्व गंाव काटलीपुरा के मोतीराम को 30 वर्ष बाद मकेश कुमार का सही नाम दर्ज हुआ। शिविर में खाता दुरस्ती 20, खाता विभाजन नो, सीमा ज्ञान 2, नकल 148.अन्य 115 प्रकरणो का निपटवारा किया। सराय में सराय ढहर की बड़सरा की ढ़ाणी के राजेन्द्र प्रसाद ने टयूबवैल को ठीक करवाने का ज्ञापन दिया। बड़सरा ने बताया कि पंचायत समिति उदयपुरवाटी में 5 अप्रैल को जनसुनवाई में ज्ञापन देने के बाद आज तक जलदाय विभाग ने टयूबवैल को ठीक नही किया। पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने एसडीएम को भेाजगढ़ चानाथ से जैतपुरा तक सडक़ निर्माण करने व गुढ़ागोडज़ी से भोजगढ़ तक क्षतिग्रस्त सडक़ की मरम्मत कराने का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि सडक़ रेतीली मिट्टी आ जाने से वाहनों को चलने में काफी दिक्कत होती है। वही गहरे गडढे सडक़ पर होने से वर्षा का पानी भर जाता है। सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी ने पिछले दिनों र्शाट सर्किल आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का ज्ञापन दिया। शिविर में खाद्य सुरक्षा के आवेदन, पानी, बिजली व अन्य समस्या लेकर ग्रामीण आये। इस दोरान सरपंच रामचन्द्र सिंह, जलदाय विभाग के जेईन ज्योति सैनी, बिजली विभाग के एईन गिरधारीलाल वर्मा, जेईन बबीता चौधरी, गिरदावर बिशनु सैनी, जगतसिंह, पटवारी गोपाल सिंह, नरेन्द्र, डा.बीएल कुलहरी पचलंगी, रिडर इकरामुदीन, पंचायत प्रसार अधिकारी बोदुराम सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, कम्पाउडर धरासिंह सहीत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button