ताजा खबरसीकर

सीकर में बधावे के गीतों के साथ नाच गाकर महिलाओं ने किया पारीक का स्वागत

विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अब अपने परवान पर चढऩे लगा हैं। चुनाव मैदान में उतरे योद्धा कही ग्रामीण पकवानों का स्वाद चख रहे है तो कही महिलाएं बधावा गाकर उनका स्वागत सत्कार कर रही हैं। गुरूवार को सीकर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मंत्री राजेन्द्र पारीक ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा लोकगीतों के साथ नाच गाकर स्वागत करने से ऐसे अभिभूत हुये कि उनके कदम भी थिरकने को उठ पड़े। इस बीच राजेन्द्र पारीक ने जनसम्पर्क अभियान के तहत ही दही, प्याज के साथ बाजरे की रोटी खा कर आनंदित हो गये। गांवों में पुरूषों में ही अपितु महिलाओं में भी राजेन्द्र पारीक के दौरे को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पूर्व काबिना मंत्री राजेन्द्र पारीक ने गुरूवार को पिपराली पंचायत समिति के हर्षनियां, टोडी, बगडिय़ों की ढ़ाणी, माधोपुरा, बुंटोली, हरिपुरा, आलमुज्या, पलासरा, सोब, कालाखेत, भगोवा, सकराय तथा नाईवाली ढाणी आदि स्थानों जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button