तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर मौन जुलुस निकाला
फतेहपुर शेखावाटी में तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर मौन जुलुस निकाला। सीकरिया चौराहे से शुरू हुआ जुलुस एसडीएम कार्यालस पहुंचा। सात महिला प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम रेणू मीणा को ज्ञापन सौंपा। दस बजे सीकरिया चौराहे के पास महिलायें एकत्रित होकर हाथों में तिरंगा व बिल के विरोध में तख्ती लेकर छतरिया बस स्टेण्ड से नगरपालिका होतें हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। महिलाओं के साथ शहर काजी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होनें कहा मुस्लिम वूमन प्रोटेक्शन राइट मैरिज एक्ट 2017 तीन तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं व बच्चों के विरूध है। भारी भीड़ के कारण शहर में जाम लग गया। वहीं जुलुस में शामिल महिलाओं ने कहा कि हम अपने कानून मे बिल्कुल भी सरकार की दखल अंदाजी नहीं चाहेंगे। मुख्य मार्गो पर लाखों मुस्लिम महिलाए अमन तरीके से खामोश जूलूस निकालकर सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुये उक्त बिल का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुये राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर तीन तलाक बिल को तूरंत वापिस लेने की मांग। केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए तीन तलाक बिल के विरोध में हजारों मुस्लिम महिलाओं ने मौन जुलूस निकाला।