झुंझुनू, जैसा की हम जानते है की पिछले कई वर्षो से पीरामल फाउंडेशन राजस्थान के विभिन्न भागों में शिक्षा व्यवस्था की उन्नति को लेकर सरकार के साथ काम कर रहा है। इसी कड़ी में आगे कदम बढ़ाते हुए पीरामल फाउंडेशन ने राजस्थान के झुंझुनू जिले में बीते 3 दिसंबर को CWSN प्रोग्राम के गाँधी फैलो के द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर समावेशी शिक्षा को लेकर स्कूलों की दीवारों पर समावेशी शिक्षा को लेकर चित्रकारी एवं बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक करने के लिये संवाद का आयोजन किया था।
28 नवंबर से 3 दिसंबर तक चले इस दिव्यांगता सप्ताह में CWSN प्रोग्राम के प्रोग्राम लीडर गोल्डी नेगी एवं हितेश स्वामी के नेतृत्व में गाँधी फेलो कपिल एवं रिभव ने चिड़ावा ब्लॉक के अलीपुर ग्राम में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालय में समावेशी शिक्षा की दीवार (Wall of Inclusion) को स्कूल के बच्चों के साथ चित्रित किया एवं शिक्षकों एवं बच्चों के साथ दिव्यांगता को लेकर जागरूकता संवाद किया। इसी तरह चिड़ावा ब्लॉक के अन्य ग्राम लाम्बा में गाँधी फेलो लक्ष्मी एवं अक्षय ने, ग्राम घूमनसर खुर्द में गाँधी फेलो सौरभ ने, ग्राम सुल्ताना में गाँधी फेलो प्रवीना एवं शाहिद अली ने समावेशी शिक्षा की दीवार ( Wall of Inclusion ) को स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर चित्रित किया था।
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए झुंझुनू ब्लॉक के इंदाली ग्राम में गाँधी फेलो आयुष एवं अक्षिता ने पंचायत भवन में समावेशी शिक्षा को लेकर चित्रकारी की एवं जनमानस को जागरूक किया। वहीं झुंझुनू ब्लॉक के क़ासिमपुरा ग्राम में गाँधी फेलो हर्ष एवं ब्यूटी ने वहां के प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विश्व दिव्यांगता दिवस को लेकर जागरूकता संवाद का आयोजन किया। इस आयोजन का समापन सेठ पीरामल उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगड़ जो वर्तमान में समावेशी शिक्षा के उत्थान को लेकर प्रिंसिपल सफिया शेख के नेतृत्व में कार्य कर रहा है वहां के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली बगड़ में निकालकर किया गया।