सीकर, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान रोडवेज ने सीकर आगार से तीन वातानुकूलित बस सेवा शुरू की है । उक्त बस सीकर से सुबह 06.15 बजे एसी बस चण्डीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी जो सीकर से नवलगढ़, झुंझुनू, राजगढ़, हिसार होकर चण्डीगढ़ जायेगी व चण्डीगढ़ से सुबह 07.00 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेगी जबकि दूसरी एसी बस 06.15 बजे व तीसरी एसी बस 10.10 बजे सीकर से उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, कोटपूतली होकर दिल्ली जायेगी, वातानुकूलित बसों को इटीआईएम प्रभारी सुनिल फगेडीया, अनुबंधित बस इंचार्ज दिग्विजय सिंह, नटवरलाल शर्मा, बनवारी रूलानिया, नत्थू सिंह, महेंद्र भूकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मुख्यप्रबंधक मुन्केश लाम्बा ने बताया कि लम्बे समय से जनप्रतिनिधियों यात्रियों की मांग के कारण सीकर आगार से पहली बार एसी बसों का संचालन किया है, इन बसों के सफल संचालन के बाद अन्य मार्गों पर वातानुकूलित बसों का संचालन किया जायेगा ।इन बसों से दिल्ली व चण्डीगढ़ जाने वाले यात्रियों को सुलभ यात्रा मिलेगी तथा बसो में महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को 50प्रतिशत रियायत दी जायेगी ।