झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सावित्री बाई फुले जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम

देश की प्रथम महिला शिक्षक बनी थी फूले – सुमित्रा सैनी

नारी शक्ति को नई दिशा प्रदान की सावित्री बाई फूले ने – कमल कान्त शर्मा

झुंझुनूं, भारत देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं भारतीय नारियों में एक नई चेतना,मान – सम्मान पैदा कर अधिकार दिलाने वाली, प्रथम नारी, समाज सुधारक , प्रेरणास्रोत माता सावित्री बाई फूले की 191 वी जयंती की पूर्व संध्या पर बगड़ रोड़ स्थित नर्बदा अतिथि भवन में चंचल नाथ टीला पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय सैनी सभा द्वारा आयोजित सर्व समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए चिड़ावा नगरपालिका चैयरमेन सुमित्रा सैनी ने कहा कि सावित्री बाई फूले नारी शिक्षा की अलख जगाते हुए देश की प्रथम महिला शिक्षक बनी। महिलाओं को उनका हक दिलाकर उन्हें स्वतंत्र जीवन दिया। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने कहा कि सावित्री बाई फुले ने अपने लक्ष्य के लिए अनेक परेशानियों का सामना कर नारी शक्ति को नई दिशा प्रदान की है जिसके परिणामस्वरूप आज महिलाएं पुरुषों के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर देश सेवा में कार्य कर रही हैं। इनके अलावा पकौड़ी ढाणी आश्रम के पीठाधीश्वर आकाश गिरी महाराज, राकेश सागवान, मनीष जेदया, जाकिर अब्बासी, बसंत बालन, बुधराम सैनी, महेश बसावतिया, विजेंद्र हटवाल, कैलाश सैनी, गोपाल सैनी, ताराचंद सैनी, पार्षद कैलाश सैनी, ताराचंद सैनी , विजय गौड़, सुधा पंवार, सावित्री सैनी, योगेन्द्र सैनी बुडाना सहित वक्ताओं ने फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। अतिथियों ने माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जन्म दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनी सभा के जिला अध्यक्ष अजय सैनी, संरक्षक जगदीश प्रसाद सैनी , महासचिव जितेंद्र सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा झुंझुनूं के नगर मंडल अध्यक्ष रविकांत सैनी, उपाध्यक्ष मुकेश सैनी, राकेश सैनी, पवन, भागीरथ, कमलेश,मनोज, नंदलाल व समस्त पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनी सभा की टीम द्वारा एक लघु फिल्म “बलात्कार एक घिनौना अपराध” टीम नंदलाल सैनी के पोस्टर का भी विमोचन किया गया, जो नारी उत्थान की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव डॉ श्रवण कुमार सैनी ने किया। इस मौके पर ख्याली राम कुमावत, दलीप सैनी, रामनिवास सैनी, बजरंग सैनी, शौकत अली चौहान, राकेश सैनी, अमित स्वामी, मुकेश नायक, विनोद सारवान, मनीष सैनी , राकेश दहिया, बालान सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button