आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में हवासिंह चौहान के नेतृत्व में अलीगढ़ के ट्विंकल हत्याकांड को लेकर तहसीलदार रूप चंद मीणा व विकास अधिकारी शुभकरण राहड को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया है कि देश में दिन प्रतिदिन नाबालिग बच्चियों के साथ रेप, गैंगरेप और हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं।सरकार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा लगा रही है लेकिन देश में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हत्या और बलात्कार की घटनाएं निकल कर सामने आ रही हैं।इसी क्रम में अलीगढ़ शहर के टप्पल इलाके में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल की दरिंदगी के साथ की गई हत्या से पूरे देश में आक्रोश है।इस घटना से देश और मानवता शर्मसार हुई है। ट्विंकल की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्दी से फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि देश में बेटियां सुरक्षित रह सकें। क्योंकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कानून को कमजोर समझते हैं। इसीलिए इतने जघन्य अपराध करने से नहीं डरते हैं।जब तक मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या करने वाले दरिंदों को फांसी पर नहीं लटकाया जाएगा तब तक देश में इस तरह की घटनाएं बढ़ती रहेंगी। ट्विंकल की हत्या के बाद भी यूपी और देश के अन्य राज्यों से मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री उन सभी मामलों में तत्परता से कठोर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने का आदेश पारित करें।ज्ञापन देने वालों में सांवरमल प्रजापत, हवा सिंह चौहान, धर्मपाल गांधी, गोपाल चंदेलिया, बलबीर लुहानिवाल, सुनील राज्यौरा, कपिल देव एडवोकेट सुरेश कुमार एडवोकेट, कृष्ण कुमार, एडवोकेट अजय नायक, मुकेश लुगरिया, विजेंद्र बलवीर वर्मा आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।