ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

मूंडरू में 400 सालों में पहली बार नहीं हुआ नरसिंह लीला का मंचन

कोरोना महामारी के चलते

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] निकटवर्ती ग्राम मूंडरू कस्बे में गोल्डी चौक में करीब 400 वर्षों से चली आ रही नरसिंह लीला इस बार कोरोना महामारी के चलते नहीं हुई। नरसिंह मंदिर पुजारी महावीर छितमका ने बताया कि प्रतिवर्ष वैशाख सुदी जानकी नवमी को भगवान नरसिंह जी की पालकी को नगर भ्रमण करवाने की प्रक्रिया से लीला का पहला भाग शुरू होता था और रात भर लीला का मंचन किया जाता था जिसमें भगवान विष्णु के 24 अवतारों की झांकियां सजाकर मंच पर 24 अवतारों के मुखोटे धारण करके नृत्य शैली का आयोजन किया जाता था। सुबह भगवान नरसिंह जी का प्राक्टय होता था एवं नगर दर्शन कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया जाता था । लेकिन लॉकडाउन एवं धारा 144 के चलते इस बार लीला का मंचन नहीं किया गया । मंदिर परिसर में केवल पुजारी ने मुखोटे की पूजा अर्चना करके भोग लगा कर लीला की रस्म निभाई

Related Articles

Back to top button