झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में करियर महाविद्यालय दुराना व न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 19 व 20 मार्च 2024 को “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर क्रियान्वयन व चुनौतियाँ“ विषय पर दो दिवसीय “राष्ट्रीय सेमिनार“ का आयोजन किया गया, जिसके दूसरे दिन 20 मार्च को सेमिनार का समापन कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार, सहायक कुलपति परीक्षा एवं अनुसंधान निदेशक पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर तथा अध्यक्ष एसोसिएट प्रो. डॉ सतीश चन्द सैनी, एस.एस. जैन, सुबोध महिला टी.टी. महाविद्यालय, जयपुर थे। उपस्थित अतिथिगणों ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा शोल ओढाकर स्वागत किया। “राष्ट्रीय सेमिनार“ में वक्ता प्रो. डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार राजस्थान के विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली तथा ग्रेडिंग प्रणाली लागू किया गया है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और यह नीति नौकरी आधारित विकल्प है। निधि, प्राचार्या न्यू राजस्थान पब्लिक विद्यालय, झुन्झनूं ने नई शिक्षा नीति-2020 के विषय में बताते हुए कहा कि इस नीति के कारण उच्च शिक्षा/साक्षरता दर 2035 तक 18 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगी। डॉ. कमलेश सैनी ने शिक्षा नीति के विषय में बताते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा में 34 वर्षों बाद बड़ा परिवर्तन नई शिक्षा नीति-2020 के रूप में हुआ है, जिसमें 10+2 प्रणाली को 5+3+3+4 प्रणाली को लागू करना, मातृभाषा को बढ़ावा देना आदि है। इस नीति में शिक्षा को 4 सूत्रों में विभाजित किया गया है, साथ ही इस नीति में “मल्टीप्ल एग्जीट“ विकल्प है। इसी क्रम में वक्ता प्रतिभा शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति सभी छात्रों के लिए समान है, चाहे वह गरीब हो या अमीर, जीडीपी दर शिक्षा के लिए 6 प्रतिशत हो जाएगी, भाषा की बाध्यता नहीं होगी। कक्षा 6 से कंप्यूटर कोडिंग सिखाई जाएगी। इस नीति के अनुसार राजकीय व निजी विद्यालयों में कोई अंतर नहीं होगा। इसी क्रम में छात्रा कनिष्का, पलक, करिश्मा शर्मा, अंकिता, निशा तथा एकता ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किये। व्याख्याता वंदना ने दो दिवसीय सेमिनार का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय उप प्राचार्य पिंकेश ने उपस्थित वक्ताओं, व्याख्यातागण, कार्यक्रम संचालक, उपस्थित विद्वानों व छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित कर सेमिनार का समापन किया। मंच का संचालन पुष्पा ने किया।