दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] मण्ढ़ा-सुरेरा गांव के पास नावां रोड़ पर दो मोटरसाइकिल भिड़ंत होने के कारण दो व्यक्ति घायल हो गए। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना देते हुए घायलों को पहले सुरेरा के निजी बालाजी हॉस्पिटल में पहुंचाया। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को दांता सीएचसी पहुंचाया गया। नर्सिंग अधिकारी सूरजमल व एंबुलेंस चालक सांवरमल ने बताया कि घायल गोविंद जांगिड़ उम्र 60 वर्ष निवासी मण्ढ़ा व दूसरा जगदीश जांगिड़ उम्र 58 वर्ष निवासी मण्ढ़ा दोनो भाई है जो कांकरा गांव जाकर वापस अपने गांव मण्ढ़ा आ रहे थे। मण्ढ़ा गांव पहुंचने से पहले ही एक्सीडेंट हो गए। टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गया।