चुरूताजा खबर

उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान – कल्पनाकांत

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] नगरपालिका अध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत ने कहा कि उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और ग्रामीण अंचलों सहित छोटे शहरों में यह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। वे रविवार को यहां लिंक रोड़ स्थित जय कृष्णा गैस एजेंसी पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन मय चुल्हा, रेज्यूलेटर पाईप आदि वितरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य में शासन करने वाली दोनों ही सरकारों ने महिलाओं को केन्द्र में रखते हुए महत्वपूर्ण योजनाएं देश और राज्य को दी है और आने वाले समय में इन योजनाओं के माध्यम से महिलाऐं स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा भाजपा नेता विकास रिणवां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने राष्ट्र और प्रदेश के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। रिणवां ने कहा कि इससे पहले किसी भी सरकार ने रसोई गैस जैसे महिलाओं के महत्व के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन राष्ट्र में शासन कर रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार हर मोर्चे पर हरफनमौला साबित हुई है। रिणवां ने कहा कि भाजपा सरकारों ने विकास के हर पहलू को छूआ है और सकारात्मक और समग्र विकास कैसे हो इस पर गंभीरता पूर्वक कार्य किया है। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा ने भी अपने विचार रखे। गैस एजेंसी संचालक रमेश इंदौरिया ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर 29 महिलाओं को गैसे कनेक्शन वितरित किए एवं सभी को गैस चुल्हे, रेज्यूलेटर व पाइप भी दिए गए। कार्यक्रम में राजेन्द्र नौहाल, रवि चाकलान, संजय पीपलवा, राजकुमार शर्मा सहित दर्जनों लोग व लाभान्वित होने वाली महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button