शैक्षणिक सत्र 2024—25 के लिए
सीकर, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रियंका पारीक ने बताया कि पालनहार योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024—25 में जुलाई माह में पालनहार योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए बालक—बालिकाओं के आंगनबाड़ी, विद्यालय में अध्ययनरत का प्रमाण पत्र पालनहार योजना के पोर्टल पर अपलोड करना होता है।
उन्होंने बताया कि जिले में पालनहार योजनान्तर्गत् 4140 पालनहार एव 7719 बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2024—25 के लिए वार्षिक सत्यापन शेष है। वार्षिक सत्यापन, नवीनीकरण यथा समय नहीं करने पर उक्त योजना में मिलने वाली अनुदान राशि को विभाग द्वारा रोक दिया जाता है। उन्होंने पालनहार योजनान्तर्गत लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि 15 अक्टूबर 2024 तक अपना वार्षिक सत्यापन, नवीनीकरण करना सुनिश्चित करावें। योजना के दिशा—निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।