चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल कल
उपलब्ध संसाधनों की जांच व स्थिति का लिया जाएगा निरीक्षण
सीकर, चीन में फैल रहे श्वसन रोग को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी करने के साथ ही चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। इस संबंध में बुधवार को जिले के अस्पतालों में मॉक डिल की जाएगी। दरअसल पड़ोसी देश चीन में श्वसन रोगी बढने के बाद केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में पर्यात ऑक्सीजन, दवाइयों ओर बैड की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही अस्पतालों मंे जांच व मशीनों को लेकर जानकारी ली। चीन में बच्चों वृद्धजन, कोमारबिडिटी, गर्भवती महिलाओं में खांसी, गले में दर्द, खराश, बुखार, फेफडों व श्वास नली में सूजन, सास लेने में परेशानी को देखते हुए प्रदेशभर में चिकित्सा महकमें को सतर्क किया गया है।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि मंगलवार को वीडियो काम्फ्रेस के माध्यम से दिए गए निर्देशानुसार 29 नवम्बर बुधवार को जिले मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में माक ड्रिल कर निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के संलग्न चिकित्सालयों में संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, अधीक्षक आदि के द्वारा माक ड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड, आइसोलेशन बैड, ऑक्सीजन सर्पोटेड आइसोलेशन बैड, आईसीयू बैड, वेंटीलेटर बैड, मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। साथ ही एम्बुलेंस सुविधा, जांच सुविधा, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरण, तकनीकी सुविधा (टेली मेडिसिन/कॉल सेंटर) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल की जाएगी।