ताजा खबरशिक्षासीकर

राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ सीकर का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

एक राज्य एक नियम की नीति राजस्थान से होगी लागू

सीकर, राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ राजस्थान की जिला इकाई सीकर का 17 वा वार्षिक अधिवेशन एवं प्रदेशाध्यक्ष नवरंग चौधरी को राजस्थान विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्य के रूप में 5 वर्ष के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने पर अभिनंदन समारोह होटल कान्हा सरगोठ रींगस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शर्मा ने की। विशाल महला, रामचंद्र चौधरी, इंजीनियर कैलाश रोहिल्लान, डॉ कुलदीप महुआ, पियुष डूकिया, डॉ राघव प्रकाश, मनोज मील, प्रदीप शर्मा, डॉ अरविंद भूकर, राधा कृष्ण रणवा, राजीव बियानी, रवि शंकर तिवारी, बोम सदस्य रंजीत सिंह शेषमा एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों में थे। कार्यक्रम के प्रदेश जिला एवं तहसील कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों सहित कॉलेज संचालक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ के अध्यक्ष सीमा नवरंग चौधरी को विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्य बनाए जाने पर प्रदेश जिला व तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा सोल साफा उड़ा कर एवं माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर भावभीना अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में बोलते हुए नव मनोनीत सीनियर सदस्य नांगल चौधरी ने कहा कि सीनेट सदस्य के रूप में महाविद्यालयों के हितों की हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संगठन की एकता को अपनी ताकत बताया और कहा कि सभी कॉलेज संचालक एकता बंद होकर संगठन को मजबूत करने में सहयोग देवें। प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल महला ने इस अवसर पर संघ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मंचस्थ अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को प्रदेश स्तर पर और सशक्त सक्षम एवं विस्तृत बनाने का आग्रह किया । मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ अजय सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बी डी शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button