झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बहुमुखी प्रतिभा की धनी अनिता पंत शर्मा ने प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य का किया पदभार ग्रहण

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल में अनिता पंत शर्मा ने प्रधानाचार्या का पदभार ग्रहण किया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि वे लगभग तीन दशकों से इस क्षेत्र में हैं। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ जी. एल. कालेर ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने ने कहा कि स्कूल का प्रत्येक विद्यार्थी उनके अनुभव का हर क्षेत्र उपयोग कर अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे।

डॉ. अनीता पंत शर्मा एक सुप्रसिद्ध शिक्षाविद हैं। वे लगभग तीन दशकों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी यात्रा न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि कला, संस्कृति, संगीत, खेल, कविता, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में भी काफी घटनापूर्ण रही है। वे अपने भविष्यदर्शी दृष्टिकोण और पाठ्यक्रम और पाठ्येतर मिशनों को प्राप्त करने में उत्कृष्टता के लिए अत्यधिक प्रशंसित हैं। उनके बहुमुखी कौशल उनके प्रदर्शन और उचित विचार-विमर्श में अच्छी तरह से परिलक्षित होते हैं। वे जिन संस्थानों से जुड़ी हैं, वे उत्कृ‌ष्टता के मॉडल में बदल गए हैं। वे एक उत्साही पाठक, छात्र कल्याण प्रचारक और एक सक्षम प्रशासक हैं। कर्म ही पूजा है, यही उनकी पहचान है। उनका व्यक्तित्व आकर्षक है और बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय। वह ब्लू प्रिंट प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए “भारतीय कला का इतिहास” की लेखिका हैं। वह 2011 से सीबीएसई की एक प्रसिद्ध संसाधन व्यक्ति और मास्टर ट्रेनर, प्रेरक वक्ता हैं और वह सीबीएसई की ओर से प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को प्रशिक्षण देती हैं। उन्हें 2023 में प्रशासन द्वारा नामित गणतंत्र दिवस पर शिक्षा में उनके योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वह हरियाणा बोर्ड की एएसी समिति की सदस्य, महिला एवं बाल कल्याण की सदस्य, केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय भिवानी की प्रबंधन सदस्य हैं। वह एक एनजीओ-मददगार’ चलाती हैं। उन्होंने अपने एनजीओ ‘मददगार’ से भिवानी और उसके आसपास 16 पुस्तकालय स्थापित किए हैं और कई अन्य परियोजनाओं के साथ- साथ गौरैया बचाओ अभियान को सफलतापूर्वक चला रही हैं। शिक्षकों संग पहली बैठक लेते हुए स्कूल में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने पर बल दिया। साथ ही सहयोगियों संग अपना 30 वर्षों का अनुभव साझा किया। इस दौरान प्रधानाचार्या ने कहा कि प्रिंस स्कूल में ऐसी शिक्षा देने का प्रयास करूंगी कि बच्चों की हर क्षेत्र में विशेष पहचान बन जाए। इस अवसर पर संस्थान के एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, महेंद्र सैनी, तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button