Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – 4 साल का फौजी का बेटा अपने दादा सूबेदार के साथ मां की मौत के मामले में गुहार लगाने पंहुचा एसपी के पास

प्रसव के दौरान पुत्रवधू की मौत के मामले में रिटायर्ड सूबेदार ने लगाई एसपी से गुहार

एसपी से त्वरित जांच करने और सीएफएसएल जांच चंडीगढ़ से करवाने की मांग

2018 का कोतवाली थाना झुंझुनू से जुड़ा है मामला

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा तहसील के केरपुरा कला निवासी रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह ने आज अपने पोते के साथ अपनी पुत्रवधू के मौत के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। 2018 के कोतवाली थाने के जुड़े मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपकर तेजी से तफ्तीश करने तथा सीएफएसएल जांच चंडीगढ़ से करवाने की मांग की गई है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पोस्टमार्टम हेतु गठित मेडिकल टीम ने अपने ओपिनियन को कॉज ऑफ़ डेथ का आधार केमिकल एंड हिस्टोपैथोलॉजिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट में प्राप्त होने वाले तथ्यों को बताया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर की जांच से परिवादी संतुष्ट नहीं है जिसके चलते जाच चंडीगढ़ से करवाने की मांग की गई है। वही परिवादी का कहना था कि इससे पूर्व भी उन्होंने ज्ञापन सौंपा था लेकिन उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवादी महावीर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि 2018 में डॉक्टर की लापरवाही से उनकी पुत्रवधू की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी वही उनका पुत्र भी फौज में सेवारत है।

Related Articles

Back to top button