Breaking Liveचुरूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – सरदारशहर विधानसभा के अनिल शर्मा बने ‘सरदार’ – अनिल नहीं कमाल है स्वर्गीय भवरलाल लाल है

सीएम अशोक गहलोत की नीतियों पर जनता की लगी मुहर

दिवंगत पंडित भंवरलाल शर्मा को जनता ने दी श्रद्धांजलि

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा की जीत हो गई है। थोड़ी देर में औपचारिक ऐलान होगा। अनिल शर्मा कांग्रेस 26852 से जीत हुई है कांग्रेस ने 90915 टोटल वोट लिए बीजेपी से अशोक पींचा ने कुल वोट 64219 लिए आरएलपी से लालचंद मूंड 46628 वोट लिए। सीएम अशोक गहलोत की नीतियों पर जनता की मुहर लगी। साथ ही दिवंगत पंडित भंवरलाल शर्मा को जनता ने श्रद्धांजलि दी। इससे पहले राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा आगे आगे चल रहे थे सरदार शहर में अनिल शर्मा के जीतने पर जगह जगह आतिशबाजी हो रही है कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। राज्य सरकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दो बार सरदारशहर आए और उनके अनेक मंत्री संतरी चुनाव में जीत के लिए जुटें रहें। वहीं भाजपा ने भी बड़े रोड शो का आयोजन किया परन्तु ये बेअसर रहा। वहीं आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल भी सरदारशहर में पूरी टीम के साथ डटे रहें। पूर्व विधायक देवीसिंह भाटी ने भी आरएलपी को समर्थन दिया परंतु इससे भी कोई चमत्कार नहीं हो सका। जनता ने कांग्रेस का ही साथ देते हुए अपने नेता भंवरलाल शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए अनिल को चुन लिया है।

Related Articles

Back to top button