राजेंद्र राठौड़ के बिना मेरी ख़ुशी अधूरी है बोले चूरू विधायक हरलाल सहारण
चूरू, [सुभाष प्रजापत] सालासर बालाजी मंदिर में आज धोक लगाने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सुबह दर्शन करने पहुंचे, उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में जाकर पूजा अर्चना की। पुजारी परिवार ने बालाजी महाराज का दुपट्टा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं सालासर बालाजी मंदिर दर्शन करने हर वक्त आता हूं जब भी मुझे समय मिलता है। इस बार बालाजी महाराज ने मुझे आशीर्वाद प्रदान किया है, मुझे राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष पद मिलने पर मैं अभिभूत हूं और मैं देश प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हूं जो भी कार्य होगा मैं अपनी जिम्मेदारी से निभाऊंगा। वही दोपहर में चूरू के विधायक हरलाल सहारण ने पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की। सालासर बालाजी मंदिर पुजारी परिवार ने उनका भी स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में कहा कि चूरू की जीत मुझे मिली है लेकिन राजेंद्र राठौड़ के बिना मेरी ख़ुशी अधूरी है। मेरे दोस्त जीत कर जाते तो दोनों विधानसभा में नेतृत्व करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ जनता का आशीर्वाद सर्वोपरि है। सहारण ने बताया कि वे मेरे राजनीतिक गुरु है, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मैं आज चूरू का विधायक बना। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट