झुंझुनूताजा खबर

राज्य सरकार की मंशा के अुनरूप मिले पीडित व्यक्ति को न्याय- जिला कलेक्टर

कलेक्टे्रट सभागार में वीसी के माध्यम से अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए

झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा है कि पीडित व्यक्ति को न्याय मिले और सरकार तथा प्रशासन के प्रति उस व्यक्ति की सकारात्मक भावनाएं जुड़ी रहे। इसके लिए अधिकारी आपसी तालमेल और सामंजस्य के साथ कार्य करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सरकार द्वारा किसी भी पीडित व्यक्ति को अपनी समस्या रखने का प्लेटफार्म प्रदान करती है। पोर्टल पर प्रकरण दर्ज होने के बाद संबंधित अधिकारी उसके सही और समय पर निस्तारण की कार्यवाही करें, ताकि उसको न्याय मिल सकें। वे गुरूवार को कलेक्टे्रट सभागार में वीसी के माध्यम से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आवश्यक रूप से स्वयं पोर्टल पर मॉनिटरिंग करें और प्रकरण की पूरी जांच पडताल कर समय पर और सही जानकारी अपडेट करें। उन्होंने कहा कि दो या दो से अधिक विभाग से संबंधित प्रकरणों पर सहानुभूति पूर्वक कार्यवाही हो और पेडिंग प्रकरणों को निस्तारित किया जाए। एक दूसरे पर वह प्रकरण थोपकर उसे लम्बित नहीं रखे। जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान एक साल तथा 6 माह से अधिक समय के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से ब्लॉक एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button