नारकोटिक्स टीम ने एक खेत में दी दबिश
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शेखावाटी क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे दो प्रदेशो की टीम ने आकर दबिश दी तब जाकर इस पूरे मामले से पर्दा उठा। रतनगढ़ में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब नारकोटिक्स टीम ने एक खेत में दबिश दी। मामला रतनगढ़ तहसील के गांव भरपालसर का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में बंडवा रोड पर स्थित बनवारीलाल जाट के खेत के कुछ हिस्से में अफीम की खेती की जा रही थी। मादक पदार्थ की खेती की सूचना नारकोटिक्स विभाग को मिली, तो मध्यप्रदेश व राजस्थान की टीम के करीब तीन दर्जन अधिकारी व जवान आज सुबह गांव भरपालसर पहुंचे तथा अपनी कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई से राजलदेसर पुलिस को भी अगवत करवाया गया, जिस पर थानाधिकारी गीतारानी भी मौके पर पहुंची। टीम द्वारा मादक पदार्थ की जब्ती के लिए न्यायिक अधिकारियों से भी संपर्क कर मौके पर बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई चल रही थी। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट