ओवरलोड ट्रक का चालान काटने पर हुई कहासुनी, एक-दूसरे पर लगाए आरोप
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] बिना नंबर के ओवरलोड ट्रक का चालान काटने पर भाजपा विधायक हरलाल सहारण और ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर (परिवहन निरीक्षक) में विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों और विधायक ने ट्रक को नहीं ले जाने दिया। घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की चूरू शहर के रतनगढ़ रोड की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर हुआ।जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर रोबिन सिंह रतनगढ़ रोड पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक ओवर लोड बिना नंबर के ट्रक को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने चूरू विधायक हरलाल सहारण को घटना की सूचना दे दी। विधायक मौके पर पहुंचे और ट्रक को छोड़ने के लिए कहा। इस पर विधायक और परिवहन निरीक्षक में बहस हो गई।विधायक सहारण सहित कई लोगों ने इंस्पेक्टर की गाड़ी का घेराव कर दिया। कुछ लोगों ने गाड़ी के आगे लेटने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने ट्रक के काटे गए चालान में लिखा है कि विधायक हरलाल सहारण ने गाड़ी नहीं ले जाने दी और चाबी निकाल ली। विधायक ने जबरन हमारी गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें उनको कुछ नहीं मिला। उन्होंने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की है।विधायक हरलाल सहारण ने बताया कि वे अभी जयपुर है। ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने मेरे साथ अभद्रता की। उस समय डीएसपी सुनील झाझड़िया मौके पर मौजूद थे। ट्रक ड्राइवर डीटीओ निरीक्षक की ओर से की गई कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है। इस पूरे मामले को वह विधानसभा में भी उठाएंगे।डीएसपी सुनील झाझड़िया ने एसपी को शिकायत करते हुए लिखा है कि सब्जी मंडी के पास ट्रक ड्राइवरों की ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर रोबिन सिंह के साथ चालान की बात को लेकर विवाद होने पर जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचा। विधायक हरलाल सहारण भी मौके पर पहुंचे। आपसी बातचीत के दौरान रोबिन सिंह का विधायक के साथ व्यवहार मर्यादित नहीं था। इंस्पेक्टर बार-बार विधायक को कह रहे थे कि आप यहां राजनीति कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट