झुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – 4 साल से गुहार लगा रहे दिव्यांग का टूटा सब्र, अल्टीमेटम 7 दिन – आत्मघात की चेतावनी

4 साल से गुहार लगा रहे दिव्यांग ने दी आत्मघात की चेतावनी, क्षतिग्रस्त सड़क का मामला

पचेरी -भालोट क्षतिग्रस्त सड़क से जुड़ा है मामला

झुंझुनू जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पचेरी -भालोट क्षतिग्रस्त सड़क के लिए पिछले चार साल से गुहार लगा रहा दिव्यांग अब जिला प्रशासन से भी गुहार लगा कर थक चुका है लिहाजा अब उसने सड़क निर्माण की मंजूरी नहीं मिलने पर सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए आत्मघात की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है। रायपुर अहीरान निवासी दिव्यांग कुलदीप कुमार ने कलेक्टर के नाम एडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पचेरी से भालोठ तक जाने वाली सड़क बरसों से खराब है। यह सड़क निर्माण के कुछ समय बाद ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इसको ठीक नहीं कराया। पीडब्ल्यूडी अभियंताओं, एसडीएम बुहाना से लेकर कलेक्टर तक इसकी गुहार लगाई गई लेकिन नतीजा ग्राउंड पर जीरो ही है । सीएम संपर्क पोर्टल सहित जनसुनवाई में भी फरियाद लेकर वह आया लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

रायपुर अहिरान निवासी दिव्यांग कुलदीप कुमार का कहना है कि वर्ष 2018 में इसका निर्माण कराया गया था। जल्दबाजी में ठेकेदार ने क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा, इसकी वजह से सड़क निर्माण के कुछ ही समय बाद टूट गई थी। इसे ठीक करवाने के लिए उन्होंने 2019 में ही मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उस समय यह सड़क गारंटी पीरियड में भी थी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी बुहाना एईएन को शिकायत की लेकिन वहां से भी आश्वासन ही मिला, सड़क की मरम्मत नहीं हुई। जनसुनवाई में भी मामला उठा चुके हैं, लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई है।

Related Articles

Back to top button