झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशिक्षा

Video News -बच्चों की छूटी धूजणी : झुंझुनूं कलेक्टर अंकल कब करेंगे छुट्टी ?

पिछले 3 दिनों से घने कोहरे के साथ पड़ रही है कड़ाके की ठंड

सरकारी आदेश से घोषित छुट्टी के दौरान भी लगा रहे थे कक्षाएं कुछ निजी स्कूल संचालक

झुंझुनू, पिछले 3 दिनों से संपूर्ण शेखावाटी के साथ झुंझुनू जिले में भी ठंड में कोहराम मचा हुआ है। तेज कोहरे के चलते यातायात के साधनों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है वही लोगों के दैनिक क्रियाकलाप इससे प्रभावित हो रहे हैं। वही राज्य सरकार के आदेशों से स्कूल के छोटे बच्चों की छुट्टियां गत दिनों से चल रही थी लेकिन इसके बावजूद भी झुंझुनू जिले में कई निजी स्कूल संचालक धड़ल्ले से छोटे बच्चों की कक्षाएँ लगा रहे थे। वही वही तेज ठंड के चलते जयपुर और सीकर कलेक्टर ने भी एक से आठवीं तक के बच्चों का 6 व 7 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी है। 8 जनवरी को रविवार है इसलिए बच्चों को अब 9 जनवरी को ही स्कूल आना होगा। वही दोपहर होते-होते जैसे-जैसे अन्य जिलों में छुट्टी होने की सूचना मिली उसी के साथ ही अभिभावकों के फोन मीडिया कर्मियों के पास खनकने लगे कि क्या झुंझुनूं कलेक्टर भी कर रहे हैं छुट्टी। वही सुबह ठंड के समय स्कूल जाते हुए बच्चे भी जैसे पूछ रहे हो झुंझुनूं कलेक्टर अंकल कब करेंगे छुट्टी। क्योंकि सरकारी आदेशों के बावजूद जिले के अनेक स्थानों से स्कूल लगने के समाचार लगातार मिलते रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी दिन ऊपर चढ़ने तक भी घना कोहरा छाया रहता है जिसके कारण से सुबह के समय कोहरे के चलते दृश्यता कुछ फिट दूरी पर ही रह जाती है। ऐसी स्थिति में निजी स्कूलों की वेन सड़कों पर सरपट दौड़ते हुए जब दिखाई पड़ती हैं तो एक आशंका से मन में सिरहन से उत्पन्न हो जाती है। वही झुंझुनू जिले के पड़ोसी स्थानों से तापमान शून्य से नीचे जाने के समाचार लगातार सामने आ रहे हैं जिसके चलते झुंझुनू जिले में भी कोहरे के कहर के साथ तेज ठंड ने भी लोगों की कपकपी छुड़ा रखी है।

Related Articles

Back to top button