Breaking Liveझुंझुनूविशेषवीडियोशख्सियत

Video News – झुंझुनूं हवाई पट्टी का नाम महाराजा सुरजमल के नाम पर रखने की उठी मांग

द पावर सोसाईटी नवलगढ़ के तत्वाधान में झुंझुनूं हवाई पट्टी आयोजित हुआ कार्यक्रम

झुंझुनूं, राजस्थान के भरतपुर रियासत के संस्थापक व सर्वसमाज के सद्प्रैरणा स्त्रौत महाराजा सुरजमल के 318 वे जन्मदिन के मोकै पर झुंझुनूं हवाई पट्टी मुख्य द्वार पर द पावर सोसाईटी नवलगढ़ के तत्वाधान में भाजपा नेता विकेश कुल्हरी के नेतृत्व में महाराजा सुरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित कर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुये विकेश कुल्हरी ने कहा कि आज बड़े ही गोरव का दिन है और महान हस्ती के जन्मदिन पर हम सभी को एकजुट होकर दलगत राजनिति से उपर उठकर जिले का सामाजिक,आर्थिक व सांस्कृतिक विकास करने का प्रयास करना चाहिये। विकेश कुल्हरी ने राज्य व केंद्र सरकार से मांग करते हुये कहा कि शोर्य वीरता के पराक्रमी महाराजा सुरजमल के नाम से झुंझुनूं हवाई पट्टी का नामकरण किया जाना चाहिए जिससे आने वाली पिढ़ी को महाराज सुरजमल से प्रैरणा मिल सके। हवाई पट्टी का नामकरण महाराजा सुरजमल के नाम पर करने का मांग पत्र जरिये सांसद झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र नरेद्र कुमार को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, उड्डयन मंत्री भारत सरकार, उड्डनमंत्री राजस्थान सरकार व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के समक्ष मांग पत्र प्रेषित करने हेतु सोंपा गया। इस दोरान पूर्व पार्षद संजय भार्गव,देवेंद्र शेखावत ,सर्विग हेण्डस सेवा संस्थान राजस्थान अधयक्ष कमल कुल्हरी, सचिव राजेंद्र भड़िया, पंकज सैनी, सुरेश, विनम्र बावलिया, विजय आदि युवा उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

https://youtu.be/4qoRyzmhDZA

Related Articles

Back to top button